PHL मे तेलंगाना, आंध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी तेलुगु टैलन्स
PHL मे तेलंगाना, आंध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी तेलुगु टैलन्सSocial Media

Handball : पीएचएल में तेलंगाना, आंध्र प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी तेलुगु टैलन्स

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की फ्रेंचाइजी तेलुगु टैलन्स ने शनिवार को प्रीमियर हैंडबॉल लीग (पीएचएल) में प्रवेश की घोषणा की।
Published on

हैदराबाद। तेलंगाना और आंध्र प्रदेश की फ्रेंचाइजी तेलुगु टैलन्स ने शनिवार को प्रीमियर हैंडबॉल लीग (पीएचएल) में प्रवेश की घोषणा की। गोल्डन ईगल्स उत्तर प्रदेश और गर्वित गुजरात को प्रीमियर हैंडबॉल लीग (पीएचएल) में शामिल किए जाने के कुछ ही दिनों बाद दो और टीमें - दिल्ली पैंजर्स और तेलुगु टैलन्स पीएचएल के उद्घाटन संस्करण शामिल हुयी हैं।

वॉलीबॉल, बैडमिंटन, गोल्फ और अन्य खेल टीमों सहित विभिन्न खेल लीगों में शामिल होने के लिए जाने जाने वाले हैदराबाद के एक प्रमुख खेल उद्यमी अभिषेक रेड्डी कंकनला के स्वामित्व वाली टीम पीएचएल के उद्घाटन संस्करण में प्रतिस्पर्धा करेगी। प्रीमियर हैंडबॉल लीग के साथ जुड़ने को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए टीम के मालिक अभिषेक रेड्डी कंकनला ने कहा, “मैं हैंडबॉल की दुनिया में प्रवेश करने और इन अविश्वसनीय एथलीटों को सपोर्ट करने के लिए रोमांचित हूं। हैंडबॉल एक रोमांचक और आकर्षक खेल है।

मेरा मानना है कि इसमें आगे बढ़ने और अपनी लोकप्रियता बढ़ाने के लिए विशेष रूप से भारत में अपार क्षमता है। मैं प्रीमियर हैंडबॉल लीग में शीर्ष स्तर पर मुकाबला करने और राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हैंडबॉल कम्यूनिटी के लिए गर्व और उपलब्धि की एक नई भावना लाने के लिए तेलुगू टैलेंट्स को विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।”

तेलुगू टैलन्स रविवार को मुंबई के ताज लैंड्स एंड में होने वाली प्रीमियर हैंडबॉल लीग नीलामी में एक मजबूत टीम को एक साथ रखना चाहेंगे। प्रत्येक टीम में 11 भारतीय खिलाड़ियों और तीन अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को चयन किया जाएगा । तेलुगु टैलन्स टीम में निवेश करके, अभिषेक रेड्डी का उद्देश्य खेल को बढ़ावा देना और प्रतिभाशाली एथलीटों को एक बड़े मंच पर अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करना है, जबकि भारत में खेल पारिस्थितिकी तंत्र के विकास का भी समर्थन करना है। वह अपने विविध खेल पोर्टफोलियो का विस्तार करने और विशेष रूप से भारत में हैंडबॉल समुदाय के विकास में योगदान देने के लिए समर्पित है।

प्रीमियर हैंडबॉल लीग का उद्घाटन सत्र आठ जून को शुरू होकर 25 जून तक चलेगा और इसे जियो सिनेमा, स्पोर्ट्स 18-1 (एचडी एंड एसडी) और स्पोर्ट् 18 खेल पर वायाकॉम 18 नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com