Tamim Iqbal और Shakib Al Hasan ने DPL से बाहर होने का लिया फैसला

बंगलादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) और शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) के अगले चरण में नहीं खेलेंगे।
Tamim Iqbal और Shakib Al Hasan ने DPL से बाहर होने का लिया फैसला
Tamim Iqbal और Shakib Al Hasan ने DPL से बाहर होने का लिया फैसलाSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। बंगलादेश के सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) और शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) के अगले चरण में नहीं खेलेंगे। तमीम ने जहां अपने घुटने की चोट के चलते रिहैबिलिएटेशन के लिए जाने का फैसला किया, जबकि शाकिब अपने परिवार के साथ रहने के लिए अमेरिका जा रहे हैं।

लीग में प्राइम बैंक क्रिकेट क्लब का प्रतिनिधित्व करने वाले तमीम ने कहा कि वह रिहैबिलिटेशन के लिए डीपीएल से बाहर हो रहे हैं, क्योंकि वह जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के खिलाफ एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों के दौरे से पहले पूरी तरह फिट होना चाहते हैं। तमीम ने एक बयान में कहा, '' पिछले कुछ मैचों से मुझे अपने पैरों में बहुत दर्द हो रहा था। मैं विशेष रूप से क्षेत्ररक्षण करते समय और विकेट के बीच दौड़ने के वक्त बहुत संघर्ष कर रहा था। मैंने डॉक्टरों और बीसीबी (बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड) के मेडिकल स्टाफ से सलाह ली है और उनकी सलाह है कि इस समय खेलना जारी नहीं रखना ही मेरे लिए अच्छा होगा। मुझे उचित आराम और कुछ समय के रिहैबिलिएटेशन की जरूरत है, क्योंकि सामने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और जिम्बाब्वे श्रृंखला है और यह निश्चित रूप से महत्वपूर्ण है। मुझे अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने के लिए अपनी स्थिति से काफी बेहतर होना होगा।

उधर अंपायरों के प्रति अपने रोषपूर्ण रवैये के बाद तीन मैचों का प्रतिबंध पूरा करने के बाद डीपीएल में लौटने के बाद एक मैच खेलने वाले मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के शाकिब अल हसन टूर्नामेंट के दूसरे चरण में उपलब्ध नहीं होंगे, क्योंकि वह अपने परिवार के साथ अमेरिका जा रहे हैं और उम्मीद है कि वह अमेरिका से सीधे जिम्बाब्वे में राष्ट्रीय टीम में शामिल होंगे। बीसीबी के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा था कि वह अमेरिका के लिए रवाना हो रहे हैं।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com