राज एक्सप्रेस। शुक्रवार का दिन महिला क्रिकेट टीम के लिए काफी खास होने वाला है कल यानी कि शुक्रवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में T20 विश्व कप का पहला मुकाबला खेलेगी। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा। भारतीय टीम को यह मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाने का जिम्मा है। भारत को इससे पहले त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। त्रिकोणीय श्रृंखला में भारत का प्रदर्शन सम्मानजनक रहा। लेकिन वह खिताब जीतने में नाकाम रहे, लेकिन अब महिला टीम T20 विश्व कप के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराकर त्रिकोणीय श्रृंखला का बदला लेने के इरादे से उतरेगी।
महिला टीम को मजबूत करनी होगी मध्यक्रम बल्लेबाजी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाजी तो शानदार है, लेकिन मध्यक्रम लड़खड़ाया हुआ रहता है। इसके मद्देनजर उन्हें मध्यक्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करनी होगी टीम प्रबंधन को पूरी मेहनत करनी होगी कि मध्यक्रम अच्छा प्रदर्शन करें।
सलामी बल्लेबाजी में शेफाली वर्मा से काफी उम्मीद की जा रही है, साथ ही टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर से भी बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। त्रिकोणीय सीरीज में 16 वर्षीय रिचा घोष ने डेब्यू किया था। उन्हें टीम में मौका मिलता है कि नहीं, यह कल ही स्पष्ट हो पाएगा।
गेंदबाजी में करनी होगी कड़ी मेहनत
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की गेंदबाजी स्पिनरों पर ज्यादा निर्भर है, ज्यादा तेज गेंदबाज टीम में शामिल भी नहीं है, 30 साल की तेज गेंदबाज शिखा पांडे पर बड़ी जिम्मेदारी होगी कि, वह शुरुआती 6 ओवरों में विकेट निकालें। टीम की गेंदबाज ने कहा कि "हम पहले 6 ओवरों में विकेट लेना चाहते हैं, क्योंकि बल्लेबाज उस समय आक्रमण करते हैं।"
आपको बता दें कि महिला क्रिकेट टीम ने साल 2018 में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। इस बार महिला क्रिकेट टीम से उम्मीद की जा रही है कि, वह 2018 का प्रदर्शन दोहराएं और एक कदम और आगे बढ़कर फाइनल खिताब जीतकर भारत लौटें।
अब देखना यह है कि कल के मुकाबले में भारतीय टीम जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाती है या ऑस्ट्रेलिया भारत पर जीत हासिल कर अपनी लय बरकरार रखती है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।