राज एक्सप्रेस। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व घातक गेंदबाज ब्रेट ली ने महिला T20 विश्व कप में भारतीय टीम के बेहतरीन प्रदर्शन की तारीफ की है, साथ ही उन्होंने सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा के लिए बड़ा बयान दिया है। तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने कहा कि, भारतीय महिला टीम T20 विश्व कप में फाइनल में जगह पक्की कर लेगी। ब्रेट ली ने इसका कारण सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को बताया, शेफाली वर्मा जैसी शानदार खिलाड़ी की मौजूदगी होना भारतीय टीम के लिए बड़ी बात है। उनके अलावा टीम में अनुभवी फिरकी गेंदबाज पूनम यादव का होना भी अहम है।
एक भी मैच नहीं हारी भारतीय टीम
महिला T20 विश्व कप में लगातार चार मैच जीतकर सेमीफाइनल का रास्ता साफ करने वाली भारतीय टीम सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में जगह बनाने के लिए इरादे बुलंद कर चुकी है।
इसी बीच आईसीसी से बातचीत में ब्रेट ली ने बताया कि, भारतीय टीम फाइनल में कभी नहीं पहुंची है, लेकिन पहले जो टीम देखिए उनकी तुलना में यह टीम बिल्कुल अलग है, उनके पास शेफाली वर्मा और से पुनम यादव जैसे खिलाड़ी हैं, जो गेंद और बल्ले से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर मैच विजेता बनकर उभरे हैं।
बड़े खिलाड़ी सफल ना हो तो भी प्रदर्शन जारी रहता है
ब्रेट ली ने कहा कि हमें हमेशा से पता है कि भारतीय टीम में बड़े खिलाड़ी हैं, लेकिन जब बड़े खिलाड़ी प्रदर्शन नहीं करते तो भी नए खिलाड़ी योगदान देते हैं, यह बड़ी बात है। अगर विरोधी टीम बड़ा प्रयास करें तभी भारत को फाइनल में जाने से रोक सकती है। सेमीफाइनल में भारतीय टीम का आत्मविश्वास चरम पर होगा।
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने शिफाली वर्मा की जमकर तारीफ की, उन्होंने कहा कि युवा खिलाड़ी सेमीफाइनल में बड़ा स्कोर जरूर बनाएंगी। उन्होंने सलामी बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन किया और इस बल्लेबाजी इकाई में एक नई ऊर्जा लाई हैं, उन्हें खेलते देखना लाजवाब है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।