नए फॉर्मेट में खेला जाएगा साल 2024 में होने वाला T20 विश्वकप
नए फॉर्मेट में खेला जाएगा साल 2024 में होने वाला T20 विश्वकपSyed Dabeer Hussain - RE

नए फॉर्मेट में खेला जाएगा साल 2024 में होने वाला T20 विश्वकप, 20 टीमें खेलेंगी विश्वकप

बता दें कि अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में साल 2024 में होने वाला टी20 विश्वकप नॉकआउट समेत कुल तीन स्टेज में खेला जाएगा।
Published on

राज एक्सप्रेस। ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 विश्वकप को खत्म हुए अभी महज कुछ दिन ही बीते हैं, लेकिन ICC अभी से साल 2024 में होने वाले टी20 विश्वकप की तैयारियों में जुट गया है। अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस टी20 विश्वकप के फॉर्मेट में ICC ने महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। 2 साल बाद होने वाले टी20 विश्वकप में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जबकि हाल ही में हुए टी20 विश्वकप में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया था। इसके अलावा ICC ने अगले टी20 विश्वकप के क्वालिफाइंग राउंड को भी खत्म कर दिया है। तो चलिए जानते हैं कि अगला टी20 विश्वकप किस फॉर्मेट में खेला जाएगा।

तीन स्टेज में खेला जाएगा विश्वकप :

बता दें कि अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में साल 2024 में होने वाला टी20 विश्वकप नॉकआउट समेत कुल तीन स्टेज में खेला जाएगा। विश्वकप में हिस्सा लेने वाली 20 टीमों को चार ग्रुप में बांटा जाएगा। हर एक ग्रुप में कुल 5 टीमें होंगी। इन टीमों के बीच आपस में मैच होंगे और हर ग्रुप की टॉप-2 टीम सुपर-8 में प्रवेश करेगी।

ऐसे होगा विजेता का फैसला :

सुपर-8 में पहुँचने वाली 8 टीमों को 4-4 टीमों के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। ये सभी टीमें आपस में तीन-तीन लीग मैच खेलेंगी। इस तरह दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। सेमीफाइनल जीतने वाली टीम फाइनल खेलेगी और इस तरह हमें टी20 विश्वकप का अगला चैंपियन मिलेगा।

12 टीमें कर चुकी हैं क्वालीफाई :

बता दें कि अब तक अगले टी20 विश्वकप के लिए 12 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं। बीते दिनों खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप की टॉप-8 टीम इंग्लैंड, पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और नीदरलैंड की टीमें सीधे अगले विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। वहीं अफगानिस्तान और बांग्लादेश को आईसीसी रैंकिंग के आधार पर आगामी टी20 विश्वकप में प्रवेश दिया गया है। साथ ही वेस्टइंडीज और अमेरिका ने मेजबान होने के नाते अगले टी20 विश्वकप के लिए क्वालीफाई किया है। बाकि 8 टीमों का चयन रीजनल क्वालिफिकेशन के आधार पर होगा। इन 8 स्थानों के लिए अफ्रीका, एशिया और यूरोप से दो –दो जबकि अमेरिका और पूर्वी एशिया प्रशांत से 1-1 टीम का चयन किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com