शारजाह। वानिन्दु हसारंगा की हैट्रिक को बेकार करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को टी 20 विश्व कप के ग्रुप एक मुकाबले में शनिवार को चार विकेट से हराकर अपनी उम्मीदों को कायम रखा। श्रीलंका ने पथुम निसंका की 72 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी से 20 ओवर में 142 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। हसारंगा की हैट्रिक से श्रीलंका को जीत की उम्मीद नजर आने लगी थी लेकिन आखिरी ओवर में डेविड मिलर ने लगातार दो छक्के उड़ाते हुए दक्षिण अफ्रीका काम आसान कर दिया। दक्षिण अफ्रीका ने 19.5 ओवर में छह विकेट पर 146 रन बनाकर रोमांचक जीत अपने नाम की।
दक्षिण अफ्रीका की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि श्रीलंका की तीन मैचों में यह दूसरी हार है। श्रीलंका के लिए पथुम निसंका के अलावा कुसल परेरा 7, भानुका राजपक्षे शून्य, अविष्का फर्नांडो 3, वानिंदु हसरंगा 4, कप्तान दासुन शनाका 11, चमिका करुणारत्ने 5, लाहिरु कुमारा शून्य और दुष्मंथा चमीरा ने 3 रन का योगदान दिया। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तबरेज शम्सी और प्रिटोरियस ने चार ओवर में 17-17 रन देकर तीन-तीन विकेट हासिल किए। एनरिक नोत्र्जे को 27 रन पर दो विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने अपने तीन विकेट 49 रन तक गंवा दिए। कप्तान तेम्बा बावुमा (46) और एडन मारक्रम (19) ने चौथे विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की। मारक्रम को हसारंगा ने 15वें ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड किया। हसारंगा ने अपने अगले ओवर की पहली दो गेंदों पर बावुमा और डवेन प्रिटोरियस (0) को आउट कर अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। प्रिटोरियस का विकेट 112 के स्कोर पर गिरा। लेकिन इसके बाद डेविड मिलर ने 13 गेंदों पर दो छक्कों के सहारे नाबाद 23 और कैगिसो रबादा ने सात गेंदों पर एक चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 13 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका के खेमे को जीत के जश्न में डुबो दिया जबकि श्रीलंकाई टीम जीत अपने हाथों से इस तरह फिसल जाने से बहुत निराश हो गई। दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर शम्सी को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।