T20 World Cup : न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 16 रन से हराया

मार्टिन गुप्टिल की 93 रनों की जबरदस्त पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को आईसीसी टी 20 विश्व कप में बुधवार को ग्रुप दो के मुकाबले में 16 रन से हराकर सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को कायम रखा।
T20 World Cup : न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 16 रन से हराया
T20 World Cup : न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को 16 रन से हरायाSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

दुबई। मैन ऑफ द मैच मार्टिन गुप्टिल की 93 रनों की जबरदस्त पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने स्कॉटलैंड को आईसीसी टी 20 विश्व कप में बुधवार को ग्रुप दो के मुकाबले में 16 रन से हराकर सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदों को कायम रखा। न्यूजीलैंड ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 172 रन का मजबूत स्कोर बनाया और फिर स्कॉटलैंड को पांच विकेट पर 156 रन पर रोक दिया। न्यूजीलैंड की तीन मैचों में यह दूसरी जीत है जबकि स्कॉटलैंड ने लगातार तीसरा मैच गंवाया।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरे न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही और उसने अपने तीन विकेट 52 रन तक गंवा दिए लेकिन गुप्टिल ने ग्लेन फिलिप्स के साथ चौथे विकेट के लिए 105 रन जोड़कर टीम को संभाल लिया। फिलिप्स ने 33 रन बनाए जबकि गुप्टिल अपने शतक से मात्र सात रन दूर रह गए। गुप्टिल ने 56 गेंदों पर छह चौकों और सात गगनचुम्बी छक्कों की मदद से 93 रन की पारी खेली। फिलिप्स और गुप्टिल को ब्रेडले व्हील ने 19वें ओवर में लगातार गेंदों पर आउट किया जिससे कीवी टीम एक बड़ा स्कोर बनाने से थोड़ा दूर रह गयी। ओपनर डेरिल मिशेल ने 13 रन बनाए जबकि कप्तान केन विलियम्स का खाता नहीं खुला और डेवोन कॉन्वे ने एक रन बनाया। जिम्मी नीशम 10 रन बनाकर नाबाद रहे।

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड ने सराहनीय संघर्ष किया और सबका दिल जीता। स्कॉटलैंड की टीम अफगानिस्तान के खिलाफ मात्र 60 रन पर सिमट गई थी लेकिन इस मैच में उसने 156 रन बनाए और मात्र पांच विकेट गंवाए। स्कॉटलैंड के शीर्ष क्रम के सभी बल्लेबाजों ने रन बनाए लेकिन दुर्भाग्य यही रहा कि कोई भी खिलाड़ी जमने के बाद बड़ी पारी नहीं खेल सका।

जॉर्ज मुंसी ने 18 गेंदों पर 22 रन बनाए। कप्तान काइल कोएत्जर ने 11 गेंदों में चार चौकों के सहारे 17 रन बनाए। मैथ्यू क्रॉस ने 29 गेंदों में पांच चौकों के सहारे 27 रन बनाए जबकि रिची बैरिंगटन ने 17 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन का योगदान दिया। माइकल लास्क ने मात्र 20 गेंदों में तीन चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए नाबाद 42 रन ठोके। कैलाम मेक्लियोड ने 15 गेंदों में 12 रन बनाए। क्रिस ग्रीव्स 10 गेंदों में बिना किसी बॉउंड्री के आठ रन बनाए। न्यूजीलैंड की तरफ से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 29 रन पर दो विकेट और ईश सोढी ने 42 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com