दुबई। लेग स्पिनर एडम जम्पा (19 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया ने बंगलादेश को आईसीसी टी 20 विश्व कप के ग्रुप एक मुकाबले में गुरूवार को 15 ओवर में मात्र 73 रन पर ढेर कर दिया।
शाकिब अल हसन के बिना पूरी तरह से मिशन से भटकती दिखी बंगलादेश की टीम। बंगलादेश टूर्नामेंट से तो पहले ही बाहर हो गई है जिसकी वजह से उसमे आत्मविश्वास भी नहीं दिखा। पहले ओवर में स्टार्क ने विकेटों की शुरुआत की और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज रुके ही नहीं। बांग्लादेश का कोई भी बल्लेबाज रुककर नहीं खेल सका। जम्पा ने भी इस मौके का पूरा फायदा उठाया और पहली बार अपने टी20 करियर में 5 विकेट चटकाए। हालांकि, वह हैट्रिक से जरूर चूक गए, जब मैथ्यू वेड ने कैच टपका दिया। नतीजा यह हुआ कि बंगलादेश की टीम 73 रनों पर पवेलियन लौट गई। बंगलादेश का यह टी20 में दूसरा न्यूनतम स्कोर भी है।
बंगलादेश की तरफ से शमीम हुसैन ने 18 गेंदों पर सर्वाधिक 19 रन और कप्तान महमुदुल्लाह ने 18 गेंदों पर 16 रन बनाए। बंगलादेश के चार बल्लेबाज अपना खाता नहीं खोल पाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जम्पा ने चार ओवर में 19 रन पर पांच विकेट, मिशेल स्टार्क ने 21 रन पर दो विकेट और जोश हेजलवुड ने आठ रन देकर दो विकेट हासिल किए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।