राज एक्सप्रेस। भारतीय बल्लेबाजों श्रेयस अय्यर और सूर्य कुमार यादव ने भी रैंकिंग में काफी उछाल प्राप्त किया है। पांच स्थानों के सुधार के साथ श्रेयस जहां अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ 26वें स्थान तो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 श्रृंखला के दूसरे और अपने पदार्पण मैच में 32 गेंदों पर 57 रन की आतिशी पारी खेलने वाले सूर्यकुमार सीधे 66वें स्थान पर पहुंच गए हैं। सूर्य के आईसीसी रेटिंग में 424 अंक हैं।
आईसीसी रैंकिंग में गेंदबाजी श्रेणी में भारत के तेज अनुभवी गेंदबाज और इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और निर्णायक मैच में 15 रन पर दो विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच रहे भुवनेश्वर कुमार 21 स्थानों की छलांग के साथ सीधे 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि हार्दिक पांड्या 47 स्थानों के उछाल के साथ 78वें स्थान पर पहुंचे हैं। गेंदबाजों की सूची में इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड को भी फायदा मिला है।
वनडे रैंकिंग में धवन को दो पायदान का लाभ :
वनडे रैंकिंग में जॉनी बेयरस्टो मंगलवार को पुणे में भारत के खिलाफ श्रृंखला के शुरूआती मैच में 94 रन की पारी खेलने से चार स्थान के फायदे से करियर के सर्वश्रेष्ठ सातवें स्थान पर पहुंच गये। भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को 98 रन की मैच विजयी पारी से दो पायदान का लाभ मिला जिससे वह 15वें जबकि भुवनेश्वर पांच पायदान के फायदे से ताजा वनडे अपडेट में शीर्ष 20 रैंकिंग में पहुंच गए हैं।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।