स्वियातेक साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में
न्यूयॉर्क। विश्व की नंबर एक टेनिस (Tennis) खिलाड़ी पोलैंड की इगा स्वियातेक ने यूएस ओपन (US Open) क्वार्टरफाइनल में अमेरिका की जेसिका पेगुला को हराकर साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में जगह बना ली है। स्वियातेक ने बुधवार को आर्थर ऐश स्टेडियम में आठवीं सीड पेगुला को 6-3, 7-6(4) से हराया।
पोलैंड की स्वियातेक ने फ्रेंच ओपन 2022 खिताब जीतने से पहले साल के पहले ग्रैंड स्लैम आयोजन ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल तक सफर किया था। स्वियातेक 2016 में सेरेना विलियम्स के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टॉप सीड खिलाड़ी हैं। अब वह सेमीफाइनल में अरीना सबालेंका का सामना करेंगी, जो चेक गणराज्य की कैरोलीना प्लिस्कोवा को हराकर आ रही हैं।
स्वियातेक आमने-सामने के मुकाबलों में सबालेंका से 3-1 से आगे हैं। सबालेंका ने पिछले साल के डब्ल्यूटीए फाइनल में स्वियातेक को हराया था, जबकि टॉप सीड स्वियातेक ने अपनी शानदार फॉर्म की बदौलत उन्हें 2022 में तीन बार मात दी है।
वहीं दूसरी और स्पेन (Spain) के युवा सनसनी (Tennis) खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज ने पांच घंटे 15 मिनट चले क्वार्टरफाइनल मैच में इटली (Italy) के जैनिक सिनर को 6-3, 6-7(7), 6-7(0), 7-5, 6-3 से हराया। यह मैच अमेरिकी समयानुसार देर रात 2:50 बजे समाप्त हुआ जो यूएस ओपन के इतिहास में सबसे ज्यादा देर तक चला मैच है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।