ससेक्स ने रिजवान के साथ पहली और राशिद के साथ चौथी बार किया करार

इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट क्लब ससेक्स की ओर से पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और अफगानिस्तान के राशिद खान के साथ 2022 सीजन के लिए करार किया गया है।
ससेक्स ने रिजवान के साथ पहली और राशिद के साथ चौथी बार किया करार
ससेक्स ने रिजवान के साथ पहली और राशिद के साथ चौथी बार किया करारSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

लंदन। इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट क्लब ससेक्स की ओर से दो शानदार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान और अफगानिस्तान के राशिद खान के साथ 2022 सीजन के लिए करार किया गया है। इस बीच पूर्व कप्तान बेन ब्राउन को उनके अनुरोध पर रिलीज कर दिया गया है।

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान का जहां यह क्लब के साथ पहला अनुबंध है, वहीं राशिद को चौथी बार साइन किया गया है। राशिद को पहली बार 2018 में साइन किया गया था। रिजवान अगले साल अप्रैल की शुरुआत से उपलब्ध होंगे और काउंटी चैंपियनशिप और टी-20 ब्लास्ट में हिस्सा लेंगे, जबकि राशिद टी-20 ब्लास्ट में ही नजर आएंगे। क्लब ने इसकी पुष्टि की है। मोहम्मद रिजवान और ट्रैविस हेड के साथ राशिद 2022 सीजन के लिए क्लब के तीसरे विदेशी खिलाड़ी होंगे, हालांकि इनमें से केवल दो खिलाड़ी के ही प्लेइंग इलेवन (एकादश) का हिस्सा होने की उम्मीद है।

ससेक्स के टी-20 कोच जेम्स कीर्तिले ने एक बयान में कहा, '' राशिद टी-20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ हैं और हम सच में उन्हें टीम में पाने के लिए भाग्यशाली हैं। यह जानकर बहुत अच्छा लगा कि हमने दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी-20 स्पिनर के साथ लंबे समय तक बना रहने वाला संबंध बनाया है। हमें उनकी पावरहिटिंग बल्लेबाजी को भूलना नहीं चाहिए जो हमने पिछले साल यॉर्कशायर के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में देखी थी।"

उल्लेखनीय है कि 6.36 की इकॉनमी से 292 मैचों में 403 विकेटों के साथ टी-20 क्रिकेट में चौथे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज राशिद ने पुनर्निर्धारित पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में अपनी प्रतिबद्धताओं के कारण टी-20 ब्लास्ट के पिछले सीजन में केवल तीन मैच खेले थे, हालांकि उन्होंने यॉर्कशायर पर टीम की क्वार्टर फाइनल जीत में बल्ले और गेंद से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। राशिद ने क्लब के साथ पुन: अनुबंध करने पर कहा, ''मैंने हमेशा ससेक्स में अपने समय का आनंद लिया है और टी-20 ब्लास्ट खिताब को ससेक्स के शहर होव में वापस लाने में मदद करने के लिए पहले से कहीं अधिक दृढ़ संकल्पित हूं। कुछ प्रमुख खिलाड़ियों के शामिल होने के साथ टीम इस सीजन थोड़ी अलग दिखेगी, लेकिन हाल के सीजन में युवाओं ने मुझे बहुत प्रभावित किया है।"

रिजवान ने क्लब के साथ जुड़ने पर कहा, ''मैं 2022 सीजन के लिए ऐतिहासिक ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब का हिस्सा बनने के लिए बहुत सम्मानित और उत्साहित महसूस कर रहा हूं। मैंने हमेशा ससेक्स समुदाय के बारे में बहुत अच्छी बातें सुनी हैं और यह पारिवारिक क्लब हमेशा मेरे दिल के करीब था।"

क्लब के कोच इयान सैलिसबरी ने एक बयान में कहा, ''मोहम्मद के प्रथम श्रेणी और टेस्ट क्रिकेट रिकॉर्ड स्वयं बताते हैं कि वह कितने प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। अगले सीजन की चैंपियनशिप के एक बड़े हिस्से के लिए ससेक्स में उनका स्वागत करना हमारे लिए सम्मान की बात है। मैं हालांकि ब्राउन जैसे खिलाड़ी को खोने से निराश हूं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com