आईसीसी टी-20 टीम ऑफ द ईयर में सूर्यकुमार यादव कप्तान

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सोमवार को भारतीय टीम के तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को आईसीसी पुरुष टी-20 टीम ऑफ द ईयर का कप्तान सूर्यकुमार यादव को चुना है।
आईसीसी टी-20 टीम ऑफ द ईयर में सूर्यकुमार यादव कप्तान
आईसीसी टी-20 टीम ऑफ द ईयर में सूर्यकुमार यादव कप्तानSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद।

  • आईसीसी ने पुरुष टी-20 टीम ऑफ द ईयर का कप्तान सूर्यकुमार यादव को चुना है।

  • आईसीसी ने वर्ष 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले 11 खिलाड़ियों को आईसीसी टीम ऑफ द ईयर से सम्मानित किया है।

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने सोमवार को भारतीय टीम के तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को आईसीसी पुरुष टी-20 टीम ऑफ द ईयर का कप्तान सूर्यकुमार यादव को चुना है। आईसीसी ने वर्ष 2023 में शानदार प्रदर्शन करने वाले 11 खिलाड़ियों को आईसीसी टीम ऑफ द ईयर से सम्मानित किया है। इस सूची में चार पुरुष और एक महिला समेत पांच भारतीय क्रिकेटरों का नाम शामिल है। आईसीसी पुरुष टी-20 टीम ऑफ द ईयर 2023 में सूर्यकुमार यादव ने लगातार दूसरे वर्ष टीम में जगह बनाई और उन्हें टीम का कप्तान भी बनाया गया। उन्होंने खेल के सबसे छोटे प्रारूप में दो शतक भी बनाए हैं। एकदिवसीय विश्वकप के बाद रोहित शर्मा के ब्रेक लेने के बाद सुर्यकुमार यादव ने भारतीय क्रिकेट टीम का नेतृत्व भी किया।

सूर्यकुमार के अलावा उनके टीम के साथी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और गेंदबाज रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह ने भी पुरुष टीम में जगह बनाई है। बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज जायसवाल ने 2023 में अपना टी-20 में पर्दापण किया और पिछले साल हांगझोऊ में हुए एशियाई खेलों में भारत के स्वर्ण पदक जीतने के अभियान में शतक भी बनाया था। इस बीच, लेग स्पिनर बिश्नोई साल खत्म होने पर आईसीसी टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर वन गेंदबाज बन गए। बिश्नोई भी एशियाई खेलों में भारतीय टीम के सदस्य थे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 2023 एशियाई खेलों के अभियान के लिए जाने से पहले श्रीलंका, न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ ठोस प्रदर्शन से खूब प्रभावित किया था।

जहां पुरुष टीम में चार पुरुषों ने जगह बनाई, वहीं महिला टीम में केवल एक भारतीय खिलाड़ी ने एकादश में जगह बनाई। निचले क्रम की उपयोगी बल्लेबाज, दीप्ति शर्मा की किफायती गेंदबाजी आंकड़ों ने आईसीसी महिला टी-20 टीम ऑफ द ईयर 2023 में जगह बनायी है। फरवरी में केपटाउन में महिला टी-20 विश्वकप के दौरान दीप्ती ने तीन बार चार विकेट लिए जिससे भारतीय महिला क्रिकेट टीम टूर्नामेंट के नॉकआउट चरण में पहुंचने में सफल हुई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com