सूर्यकुमार, वेंकटेश ने आईसीसी टी-20 रैंकिंग में लगाई बड़ी छलांग
सूर्यकुमार, वेंकटेश ने आईसीसी टी-20 रैंकिंग में लगाई बड़ी छलांगSocial Media

सूर्यकुमार, वेंकटेश ने आईसीसी टी-20 रैंकिंग में लगाई बड़ी छलांग

मध्य क्रम के भारतीय बल्लेबाजों सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने बुधवार को जारी आईसीसी की ताजा टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई।
Published on

दुबई। मध्य क्रम के भारतीय बल्लेबाजों सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ रविवार को समाप्त तीन मैचों की टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन की बदौलत बुधवार को जारी आईसीसी की ताजा टी-20 बल्लेबाजी रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई। 107 रनों के साथ सीरीज में भारत के सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज सूर्यकुमार ने 14 स्थानों की छलांग के साथ 35वें से 21वें नंबर पर कब्जा किया है, जबकि 92 रनों के साथ भारत के दूसरे सर्वाधिक रन स्कोरर रहे वेंकटेश ने 88 स्थानों की लंबी छलांग के साथ 203वें से सीधा 115वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं 184 रनों के साथ सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले वेस्ट इंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन भी पांच स्थानों के फायदे से 13वें नंबर पर आ गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच हाल ही में समाप्त हुई टी-20 सीरीज ने भी रैंकिंग में कुछ हलचल पैदा की। ऑस्ट्रेलिया के लेफ्ट आर्म स्पिनर एश्टन एगर टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष 10 में आ गए हैं और 645 रेटिंग अंकों के साथ फिलहाल नौंवे स्थान पर हैं। युवा श्रीलंकाई स्पिनर महेश थीक्षाना को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है और वह 12 स्थानों की छलांग के साथ 17वें नंबर पर आ गए हैं।

इस बीच ओमान के कप्तान जीशान मकसूद का ओमान में चल रहे 2022 आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप क्वालीफायर ए में शानदार प्रदर्शन उन्हें टी-20 ऑलराउंडर्स की सूची में टॉप 10 में ले आया है। वह चार स्थानों की छलांग के साथ छठे नंबर पर पहुंच गए हैं।

इसके अलावा न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमिसन और टिम साउदी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में संपन्न पहले टेस्ट मैच में अच्छे प्रदर्शन के बाद एक-एक स्थान के फायदे से टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में क्रमश: तीसरे और पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं। जैमिसन की यह करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रैंकिंग है। इस बीच दोनों के हमवतन नील वैगनर पहले टेस्ट मैच में बल्ले और गेंद के साथ शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन के बाद चार स्थानों की छलांग से टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में 13वें स्थान पर आ गए हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com