दुबई। भारतीय क्रिकेट लीजेंड सुनील गावस्कर का मानना है कि सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने भारतीय क्रिकेट टीम में जगह हासिल करने के बाद थोड़ी ढील बरती है। सुनील ने स्टार स्पोर्टस के कार्यक्रम 'क्रिकेट कनेक्टेड' में आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों के खराब फॉर्म पर चर्चा के दौरान कहा, '' मुझे लग रहा है कि सूर्यकुमार और ईशान भारतीय टीम में जगह के बाद थोड़ा ढीला पड़े हैं। बेशक ये उनके हाथ में नहीं हो सकता है, लेकिन वे जो कुछ शॉट खेल रहे हैं उन्हें देख कर ऐसा लगता है कि वे इन बड़े शॉट्स को सिर्फ इसलिए खेलने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि वे भारत के खिलाड़ी हैं। कभी-कभी ऐसा होता है कि आपको खुद को थोड़ा समय देना होता है और आपको अपने शॉट का सही चयन करना होता है। मुझे लगता है कि वे इस बार चूक गए हैं, यहां उनका शॉट चयन बिल्कुल सही नहीं रहा है और इसलिए वे कम रन बना कर आउट हो रहे हैं।"
पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने कहा, '' हार्दिक पांड्या का गेंदबाजी न करना मुंबई इंडियंस के लिए ही नहीं, बल्कि भारत के लिए भी एक बड़ा झटका है, क्योंकि उन्हें टीम में एक ऑलराउंडर के रूप में लिया गया था और अगर आप टीम में हैं और नंबर छह या सात पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और आप गेंदबाजी करने में सक्षम नहीं हैं तो यह कप्तान के लिए मुश्किल हो जाता है। उन्हें लचीलापन और विकल्प भी नहीं मिलता। आमतौर पर नंबर छह या सात पर बल्लेबाजी करने वाले किसी ऑलराउंडर से बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों चीजें अपेक्षित होती हैं।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।