राज एक्सप्रेस। देश में पिछले कुछ सालों से लगातार कई मौते हुई हैं। कभी किसी की कोरोना के चलते या जहां, किसी अन्य कारण से हुई मौत की खबर सामने आई ही रही है। वहीं, आज जहां देश ने सुर कोकिला लता मंगेशकर को खो दिया है। वहीं, आज रविवार को ही पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के पिता के निधन की भी खबर सामने आई है।
सुरेश रैना के पिता का निधन :
दरअसल, रविवार को एक समय में क्रिकेट के तीनों फार्मेट में शतक लगाने के लिए जाने जाने वाले पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के पिता त्रिलोक चंद रैना का निधन की खबर सामने आई है। पिता की मृत्यु से पूरा परिवार गम में डूब गया है। हालांकि, वह काफी लम्बे समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से ग्रसित थे। त्रिलोक चंद रैना की तबीयत दिसंबर से ही ख़राब चल रही थी। खबरों की मानें तो, इन दिनों सुरेश रैना अपने पिता और परिवार के साथ गाजियाबाद में रह रहे थे, वह काफी समय से अपने पिता की सेवा में अपना समय बिता रहे थे।
कश्मीरी पंडित थे सुरेश रैना के पिता :
बताते चलें, सुरेश रैना के पिता त्रिलोक चंद रैना एक कश्मीरी पंडित थे। उनका निधन रविवार को गाजियाबाद के राजनगर में अपने आवास पर ही हुआ है। उनके निधन की खबर से उनके साथ के खिलाड़ियों और क्रिकेट जगत में दुःख का माहौल है। हालांकि, सुरेश के पिता क्रिकेटर नहीं थे, वो भारतीय सेना में आर्डिनेंस फैक्ट्री में कार्य करते थे। उनका पैतृक गांव केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का रैनावारी है। उन्होंने 1990 में कश्मीरी पंडितों की हत्या होने के बाद से ही अपना गांव छोड़ दिया था और तब से ही वह गाजियाबाद के मुरादनगर में रह रहे थे। सुरेश के एक भाई और दो बहने हैं। सुरेश रैना की शादी 3 अप्रैल 2015 में प्रियंका के साथ हुई थी। उनकी एक बेटी और एक बेटा है।
काफी मेहनती इंसान थे सुरेश रैना के पिता :
कश्मीरी पंडित त्रिलोक चंद रैना काफी मेहनती इंसान थे, उन्होंने अपने बच्चों की परिवरिश काम वेतन में भी काफी अच्छी तरह से की थी। सुरेश रैना के पिता के पास उनको महंगी क्रिकेट अकादमी में भेजने के लिए पर्याप्त धन न होने के कारन उन्होंने सुरेश को साल 1998 में लखनऊ के गुरु गोबिंद सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में एडमिशन दिला दिया था। इसके बाद उनके बेटे सुरेश रैना के क्रिकेट में प्रदर्शन से पूरी दुनिया बाक़िफ़ है। सुरेश रैना ने 18 टेस्ट मैच, 226 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच, 70 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने के साथ चेन्नई सुपर किंग्स तथा गुजरात लांस से आइपीएल में 205 मैच खेले हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।