IPL 2023 : सनराइजर्स, केकेआर के बीच होगी बराबरी की टक्कर
हैदराबाद। एडेन मार्करम की सनराइजर्स हैदराबाद और नीतीश राणा की कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) गुरुवार को यहां राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लीग मैच में आमने-सामने होंगी। मेजबान टीम जहां पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को मात देने के बाद आत्मविश्वास से लबरेज़ होगी, वहीं केकेआर पिछले चार में से तीन मैच हारने के बाद लय तलाश रही होगी। दोनों टीमें हालांकि छह-छह अंकों के साथ अंक तालिका में क्रमश: आठवें और नौंवे स्थान पर हैं इसलिये यह मुकाबला बराबरी का होने की उम्मीद है।
यह देखने योग्य होगा कि खब्बू बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पिछले मैच में तूफानी अर्द्धशतक जड़ने के बाद बतौर ओपनर बने रहेंगे, या इंग्लैंड के हैरी ब्रूक अपनी जगह लौटते हैं। ब्रूक अब तक टूर्नामेंट में संघर्ष करते नजर आये हैं और उनका एकमात्र बड़ा स्कोर (100 नाबाद) ओपनिंग करते हुए आया है। सनराइजर्स को आने वाले मैचों में मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी और कप्तान एडेन मार्करम से भी अच्छी पारियों की उम्मीद होगी जिनके लिये यह सीजन अब तक मिलाजुला रहा है। यदि सनराइजर्स का ऊपरी क्रम अच्छा प्रदर्शन करता है तो छठे नंबर पर उतरने वाले हेनरिक क्लासेन खुलकर बल्लेबाजी कर सकेंगे।
सनराइजर्स की गेंदबाजी भी पिछले कुछ मैचों में प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर सकी है। तीन मैच पहले मुंबई इंडियन्स सनराइजर्स के खिलाफ 192 रन का विशाल स्कोर खड़ा करने में सफल रही, जबकि कैपिटल्स ने भी 198 रन का विशाल स्कोर लगभग खड़ा कर लिया था। लेग स्पिनर मयंक मारकांडे ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन केकेआर के विरुद्ध तेज गेंदबाजों को उनका साथ देना होगा।
दूसरी ओर, केकेआर के बल्लेबाजों ने अब तक अच्छा संघर्ष किया है लेकिन उसके गेंदबाज ज्यादातर मौकों पर औसत दर्जे का प्रदर्शन करते आये हैं। केकेआर के तेज गेंदबाजी आक्रमण को एक अगुवा की जरूरत है और टिम साउदी या उमेश यादव में से किसी एक को यह भूमिका निभानी होगी। गेंदबाजों के आक्रामक रवैये के बिना रहमानुल्लाह गुरबाज़, जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर और आंद्रे रसल जैसे खिलाड़ियों से सजे बल्लेबाजी क्रम के सभी प्रयास व्यर्थ हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।