Sunil Gavaskar ने क्यों लगाई Virat Kohli को डांट? किस बयान का किया पलटवार?

Sunil Gavaskar ने Virat Kohli के बारे में कहा- अगर 14वें-15वें ओवर में 118 के स्ट्राइक रेट के साथ आउट हो जाएंगे, और इसके लिए तालियां चाहेंगे तो यह थोड़ा अलग है।
Sunil Gavaskar ने क्यों लगाई Virat Kohli को डांट? किस बयान का किया पलटवार?
Sunil Gavaskar ने क्यों लगाई Virat Kohli को डांट? किस बयान का किया पलटवार?Raj Express
Author:
Shreya N
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स:

  • विराट कोहली ने कॉमेंटेटर्स को लगाई थी फटकार।

  • गावस्कर ने कहा- ऐसे में तालियां थोड़ी मिलेगी।

  • विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर उठाए जा रहे थे सवाल।

IPL 2024: RCB vs GT के मैच के बाद भारतीय क्रिकेट के लेजेंड Sunil Gavaskar ने Virat Kohli को फटकार लगाई। दरअसल विराट कोहली ने गुजरात के खिलाफ हुए पहले मुकाबले में कॉमेंटेटर्स की उनके स्ट्राइक रेट (Strike Rate) पर सवाल उठाने के लिए आलोचना की थी। इसके जवाब में गावस्कर ने कहा- “अगर आप कहते हैं, कि हम बाहरी आवाजों पर ध्यान नहीं देते, तो इन बाहरी आवाजों का जवाब क्यों दे रहे हैं।”

इसके अलावा गावस्कर ने यह भी स्पष्ट किया कि अगर आप 118 के स्ट्राइक रेट से खेलेंगे, तो बात तो की जाएगी। बताते हैं पूरा विवाद और दोनों खिलाड़ियों के बयान 

विराट कोहली का कॉमेंटेटर्स को जवाब

दरअसल गुजरात टाइटंस से कल (4 मई) को हुए मैच से पहले RCB पॉइंट्स टेबल पर 10वें स्थान पर थी। टीम ने इससे पहले 28 अप्रैल को भी गुजरात से 9 विकेट से मैच जीता था। Virat Kohli ने इस मैच में 201 रन का टारगेट चेज करते हुए 44 गेंदों में 159 के स्ट्राइक रेट से 670 रनों की पारी खेली थी। इसके पहले के मुकाबलों में उनके स्लो स्ट्राइक रेट की काफी चर्चा हो रही थी। मैच के बाद विराट कोहली से इस बारे में सवाल पूछे गए।

विराट कोहली ने जवाब दिया- “वे सभी लोग जो स्ट्राइक रेट और मेरे स्पिन को अच्छी तरह से नहीं खेलने के बारे में बात करते हैं, वे इस चीज़ के बारे में बात करना पसंद करते हैं। लेकिन मेरे लिए टीम का जीतना ज्यादा जरूरी है। यही कारण है कि आप 15 सालों से ऐसा करते आ रहे हो।'' इसके बाद विराट कोहली कॉमेंटेटर्स पर सीधा निशाना साधते हुए कहा- “मुझे पूरा यकीन नहीं है कि क्या आप खुद उस स्थिति में थे कि बैठकर बॉक्स से खेल के बारे में बात कर सकें।”

सुनील गावस्कर की कोहली को डांट

विराट कोहली का यह बयान खूब वायरल हुआ। इस बयान पर Sunil Gavaskar ने मैच के पहले पूर्व भारतीय कप्तान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा- “कॉमेंटेटर्स ने केवल तभी सवाल उठाया जब स्ट्राइक रेट 118 था... यदि आपके पास 118 की स्ट्राइक है और फिर आप 14वें या 15वें ओवर में 118 की स्ट्राइक रेट के साथ आउट हो जाते हैं... अगर आप इसके लिए तालियां चाहते हैं, तो यह थोड़ा अलग है।”

प्री मैच में इस बयान के बाद, पोस्ट मैच में गावस्कर ने IPL Broadcaster को भी घेर लिया। Broadcaster के बार-बार विराट के इंटरव्यू दिखाए जाने से नाराज गावस्कर ने कहा- ब्रॉडकास्ट को यह समझना चाहिए कि उन्होंने यह इंटरव्यू अब बहुत बार दिखा दिया है। अगर इसे एक बार फिर दिखाया जाता है, तो मुझे बहुत निराशा होगी। यह हम सभी कॉमेंटेटर्स, हमारे ज्ञान और एक्सपरटीज़ पर सवाल उठाएगा।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com