कई रिकार्ड्स बनाने वाले क्रिकेटर हैं सुनील गावस्कर, एक तो ऐसा जिसे आज तक कोई नहीं तोड़ पाया
हाइलाइट्स :
सुनील गावस्कर ने टेस्ट डेब्यू में बनाया था रिकॉर्ड।
टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम दर्ज है 10 हजार रन।
ऐसे एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में तीन बार शतक लगाया है।
आज भी कायम है सुनील गावस्कर के बनाए हुए रिकार्ड्स।
Sunil Gavaskar Birthday : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और देश के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक सुनील गावस्कर को भला कौन नहीं जानता है। वे देश में उन क्रिकेटर्स में से एक रहे हैं जिन्होंने अपने बल्ले के दम पर बड़े बड़े-बड़े गेंदबाजों को भी उनके सामने घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। यही वजह है कि क्रिकेट की दुनिया में सुनील गावस्कर को लिटिल मास्टर के नाम से भी जाना जाता है। यहां तक कि उन्होंने अपनी पहली टेस्ट सीरीज में ही एक ऐसा रिकॉर्ड कायम कर दिया था, जिसे तोड़ने की हिम्मत आज तक किसी और की नहीं हो पाई है। आज सुनील गावस्कर अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। लेकिन आज भी उनके जीवन की कई ऐसी बातें हैं जिनसे लोग अनजान हैं।
टेस्ट डेब्यू में बनाया रिकॉर्ड
सुनील गावस्कर ने अपना टेस्ट डेब्यू साल 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था। इस समय वेस्टइंडीज को सबसे आक्रामक टीमों में से एक माना जाता था और कम ही बल्लेबाज उनके सामने टिक पाते थे। लेकिन इस दौरान भी गावस्कर ने 8 परियों में 4 शतक और 3 अर्धशतक लगाते हुए कुल 774 रन बनाए थे। खास बात यह है कि उनका बनाया हुआ यह रिकॉर्ड आज भी कायम है, और उसे कोई भी भारतीय क्रिकेटर तोड़ नहीं पाया है।
टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन
सुनील गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर में कुल 125 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 51.12 की औसत से कुल 10122 रन बनाए थे। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 10 हजार रन बनाने वाले सुनील गावस्कर पहले भारतीय क्रिकेटर थे। इसके साथ ही वे लगातार 100 टेस्ट खेलने वाले भी पहले क्रिकेटर बने थे।
और भी हैं कई रिकार्ड्स
सुनील गावस्कर के नाम दो मैदानों पर चार शतक लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। वे ऐसे एकमात्र खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की दोनों परियों में तीन बार शतक लगाया है। इसके अलावा वे टेस्ट क्रिकेट में 100 कैच लपकने वाले पहले आउट फील्डर भी रहे हैं, यही नहीं वे ऐसे एकमात्र खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने 18 अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ 58 टेस्ट सेंचुरी की परियां साझा की हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।