सुमित नागल ने ऑस्ट्रेलियान ओपन के मुख्य ड्रॉ के लिए किया क्वालीफाई
सुमित नागल ने ऑस्ट्रेलियान ओपन के मुख्य ड्रॉ के लिए किया क्वालीफाईSocial Media

सुमित नागल ने ऑस्ट्रेलियान ओपन के मुख्य ड्रॉ के लिए किया क्वालीफाई

भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने शुक्रवार को तीसरे क्वालीफाइंग राउंड में एलेक्स मोल्कन को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 पुरुष एकल स्पर्धा के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई किया।
Published on

हाइलाइट्स :

  • ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 पुरुष एकल स्पर्धा।

  • भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल।

  • सुमित नागल ने मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई किया।

मेलबर्न। भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने शुक्रवार को तीसरे क्वालीफाइंग राउंड में एलेक्स मोल्कन को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 पुरुष एकल स्पर्धा के मुख्य ड्रॉ के लिए क्वालीफाई किया। नागल ने शानदार खेल का मुजाहिरा करते हुए साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलिया ओपन के मुख्य ड्रॉ में जगह पक्की करने में सफल रहे। दुनिया के 139वें नंबर के भारत के शीर्ष एकल खिलाड़ी नागल ने स्लोवाकिया के दुनिया के 118वें नंबर के एलेक्स मोल्कन के खिलाफ 6-4, 6-4 से जीत दर्ज कर स्पर्धा के मुख्य दौर में प्रवेश किया।

नागल सोमवार को पहले दौर में दुनिया के 31वें नंबर के कजाकिस्तान के अलेक्जेंडर बुब्लिक से भिड़ेंगे। उल्लेखनीय है कि नागल ने वर्ष 2019 और 2020 में यूएस ओपन के मुख्य दौर में जगह बनाई थी तथा वर्ष 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रॉ में शामिल हुए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com