स्टीव स्मिथ हुए शून्य पर आउट फिर भी मिला बड़ा सम्मान, डेल स्टेन ने भी की तारीफ

हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जो आपको हैरान कर देगा जी हां स्टीव स्मिथ (Steve Smith)जो कि एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शून्य पर आउट हो गए।
Steve Smith
Steve Smith Social Media
Published on
Updated on
3 min read

राज एक्सप्रेस। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और धुआंधार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की बल्लेबाजी को सारी दुनिया जानती है। उनके बल्लेबाजी करने के अंदाज से सभी वाकिफ हैं। लेकिन हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जो आपको हैरान कर देगा जी हां स्टीव स्मिथ जो कि एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं वे शून्य पर आउट हो गए। दरअसल वे न्यू साउथ वेल्स की ओर से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक बार फिर अपना जौहर आजमाने के लिए उतरे थे। लेकिन वहां खेलते हुए वे शून्य पर आउट हो गए। जिसके बाद यह हैरानी का विषय बन गया क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट सामने आया जिसमें लिखा था कि स्टीव स्मिथ भी एक इंसान है वह भी शून्य पर आउट हो सकते हैं। इस तरह उन्हें एक देवता की उपाधि दी गई, वैसे जिस तरह का यह ट्वीट सामने आया है सही साबित होता है स्मिथ की तारीफ करना भी बनता है क्योंकि स्टीव स्मिथ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी हमेशा से बेहतरीन रही है। ऑस्ट्रेलिया को स्मिथ हमेशा अपनी बल्लेबाजी से जीत दिलाते रहे हैं। उन्होंने एशेज में शानदार खेलते हुए 774 रन बनाए थे। उन्होंने विराट कोहली को आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में पीछे कर दिया था और स्मिथ अभी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में प्रथम बल्लेबाज हैं।

सालों बाद हुए शून्य पर आउट

ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) कई सालों के बाद शून्य पर आउट हुए हैं। आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ साल 2016 में आखरी बार शून्य पर आउट हुए थे, जिसके बाद यह मौका कल आया जब वे न्यू साउथ वेल्स के लिए बल्लेबाजी करने उतरे और बिना कोई स्कोर बनाये आउट हो गए। स्टीव स्मिथ ने अपने फर्स्ट क्लास कैरियर में 123 मैच खेलते हुए 59.05 की औसत से 11221 रन बनाए हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में 40 शतक लगाए हैं साथ ही 239 उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है।

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने की स्मिथ की तारीफ

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने स्टीव स्मिथ को लेकर बहुत सारी बड़ी बातें कहीं उन्होंने बताया कि स्मिथ बेहतरीन बल्लेबाज हैं और उनकी खेल क्षमता को वो बहुत ऊपर मानते हैं उनकी निरंतरता कि वह तारीफ करते हुए दिखे। साथ ही स्टेन ने कहा की स्टीव स्मिथ के पास एक बेहतरीन खेलने का तरीका है वह अपने खेल को किसी भी परिस्थिति के हिसाब से बदल लेते हैं। गेंदबाज चाहे दाएं हाथ का हो चाहे बाएं हाथ का वह हर परिस्थिति में अपने आप को ढाल लेते हैं, गेंदबाजों को गेंदबाजी करना बड़ा मुश्किल होता है। अगर सही से गेंदबाजी ना हो तो स्मिथ गेंदबाजों की जमकर पिटाई करते हैं। डेल स्टेन ने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वार्नर जो स्टीव स्मिथ के साथ ही एशेज सीरीज में उतरे थे उनकी लिए भी कुछ बात कही उन्होंने कहा की डेविड वॉर्नर एशेज में खराब फॉर्म से गुजरे और वे जल्द ही वापसी करेंगे ऐसा मुझे भरोसा है। डेविड वॉर्नर का खेल आक्रामक है और वे सभी बॉलर्स पर अपना दबाव बनाते हैं, अभी उनको थोड़ा वक्त लगेगा लेकिन वह एक शानदार वापसी के साथ टीम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दिखेंगे।

आपको बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर 1 साल का प्रतिबंध लगाया गया था और इन दोनों बल्लेबाजों ने एशेज से अपनी वापसी की थी। एशेज सीरीज में स्टीव स्मिथ का प्रदर्शन शानदार रहा था और डेविड वॉर्नर को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com