श्रीकांत सेमीफाइनल में, सिंधू क्वार्टरफाइनल में हारी
हुएल्वा। भारत के किदाम्बी श्रीकांत ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए हॉलैंड के मार्क कालजो को एकतरफा अंदाज में शुक्रवार को मात्र 26 मिनट में 21-8 21-7 से पीटकर यहां जारी बीडब्लूएफ विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि विश्व चैंपियन पीवी सिंधू को क्वार्टर फाइनल में टॉप सीड चीनी ताइपे की ताई जू यिंग से लगातार गेमों में हार का सामना करना पड़ा।
12वीं सीड श्रीकांत ने कालजो को 21-8 21-7 से पीटकर अंतिम चार में स्थान बनाया। श्रीकांत का कालजो के खिलाफ यह पहला मुकाबला था जिसमें उन्होंने जीत हासिल की। सिंधू को जू यिंग ने 42 मिनट में 21-17 21-13 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इस हार के साथ सिंधू का जू यिंग के खिलाफ करियर रिकॉर्ड 5-15 हो गया है।
इस बीच युवा भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन और एच इस प्रणय ने गुरुवार को राउंड ऑफ 16 का अपना मुकाबला जीत कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। लक्ष्य ने ग्वाटेमाला के केविन कोर्डोन को 32 मिनट में 21-13, 21-8 से हराया। लक्ष्य का अंतिम आठ में चीन के खिलाड़ी झाओ जुन पेंग के साथ मुकाबला होगा।
प्रणय ने उलटफेर करते हुए 11वीं वरीयता प्राप्त डेनमार्क के रैसमस गेमके को एक घंटे 16 मिनट तक चले तीन गेमों के कड़े संघर्ष में 16-21, 21-8, 22-20 में हराया। 29 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी आज क्वार्टर फाइनल मुकाबले में सिंगापुर के लोह कीन ल्यू से भिड़ेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।