बिना अनुबंध के इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए सहमत हुए श्रीलंका के खिलाड़ी
बिना अनुबंध के इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए सहमत हुए श्रीलंका के खिलाड़ीSocial Media

बिना अनुबंध के इंग्लैंड दौरे पर जाने के लिए सहमत हुए श्रीलंका के खिलाड़ी

श्रीलंकाई खिलाड़ी यही वह व्यक्तिगत मूल्यांकन की पारदर्शिता है जिसकी मांग शुरू से कर रहे थे। वे बिना किसी अनुबंध पर हस्ताक्षर किए इंग्लैंड दौरा खेलेंगे।
Published on

राज एक्सप्रेस। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड की नई प्रस्तावित अनुबंध योजना के आधार पर खिलाड़ियों के मूल्यांकन के बारे में विशिष्टताओं का खुलासा करने के लिए प्रतिबद्ध होने के बाद श्रीलंका की पुरुष क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने इंग्लैंड दौरे पर जाने को लेकर सहमति जताई है। श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने लंबे समय से यह तर्क दिया है कि जिस पद्धति से उन्हें प्रस्तावित योजना के तहत विभिन्न भुगतान श्रेणियों में रखा गया था, वह पारदर्शी नहीं थी। अब श्रीलंका क्रिकेट ने औपचारिक रूप से वादा किया है कि जब खिलाड़ी इंग्लैंड दौरे से लौटेंगे तो प्रत्येक खिलाड़ी को खिलाड़ी मूल्यांकन अंक उपलब्ध कराए जाएंगे।

खिलाड़ियों के वकील निशान प्रेमथिरत्ने ने इस बारे में कहा, यही वह पारदर्शिता है जिसकी मांग खिलाड़ी शुरू से कर रहे थे। वे बिना किसी अनुबंध पर हस्ताक्षर किए यह दौरा खेलेंगे। उन्होंने एक स्वैच्छिक घोषणा पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें उनके पारिश्रमिक के बारे में कोई जिक्र नहीं है। खिलाड़ी हमेशा श्रीलंका के लिए खेलने के लिए प्रतिबद्ध रहे हैं।

समझा जाता है कि नई अनुबंध योजना तैयार करने वाली तकनीकी समिति ने कभी भी खिलाड़ियों के व्यक्तिगत मूल्यांकन को प्रत्येक खिलाड़ी के लिए उपलब्ध कराने का विरोध नहीं किया था। यह पहली बार है जब श्रीलंका क्रिकेट आधिकारिक तौर पर खिलाड़ियों के साथ उस जानकारी को साझा करने के लिए प्रतिबद्ध है।

उल्लेखनीय है कि श्रीलंकाई टीम इंग्लैंड दौरे पर जा कर वहां अनिवार्य क्वारंटाइन के बाद वह इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी-20 और तीन वनडे मैच खेलेगी। वनडे सीरीज 23 जून से शुरू होगी।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com