बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका ने 1-0 से जीती टेस्ट सीरीज
बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका ने 1-0 से जीती टेस्ट सीरीजSocial Media

बांग्लादेश के खिलाफ श्रीलंका ने 1-0 से जीती टेस्ट सीरीज

श्रीलंका ने बांग्लादेश को दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन शुक्रवार को 10 विकेट से रौंदकर सीरीज 1-0 से जीत ली।
Published on

ढाका। तेज गेंदबाज असिथा फर्नांडो (6/51) की घातक गेंदबाजी से श्रीलंका ने बांग्लादेश को दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट मैच के पांचवें और अंतिम दिन शुक्रवार को 10 विकेट से रौंदकर सीरीज 1-0 से जीत ली। दो मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ पर छूटा था। दूसरे टेस्ट में फर्नांडो ने बांग्लादेश की बल्लेबाजी को ध्वस्त करते हुए दूसरी पारी में 51 रन पर छह विकेट लिए। उन्होंने मैच में 144 रन देकर कुल 10 विकेट हासिल किए और श्रीलंका की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

सुबह के सत्र में लिटन दास और शाकिब अल हसन ने 97 रन की साझेदारी कर बांग्लादेश को पारी की हार से बचाया, लेकिन टीम की हार नहीं टाल सके। फर्नांडो ने अपनी गेंद पर शानदार रिटर्न कैच लेकर लिटन की पारी का अंत किया। लिटन ने 52 रन बनाए। शाकिब 72 गेंदों में 58 रन बनाकर जल्दी पवेलियन लौट गए। बांग्लादेश ने आखिरी तीन विकेट स्कोर में कोई इजाफा किए बिना गंवा दिए।

बांग्लादेश की दूसरी पारी 169 रन पर सिमट गयी और श्रीलंका को जीत के लिए मात्र 29 रन का लक्ष्य मिला जो उसने तीन ओवर में बिना कोई विकेट खोये हासिल कर लिया। फर्नांडो को जबर्दस्त गेंदबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया, वहीं एंजलो मैथ्यूज को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड मिला। मैथ्यूज ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज में तीन पारियों में 172 की औसत से कुल 344 रन बनाए।

संक्षिप्त स्कोर :

बांग्लादेश: 365 और 169,

श्रीलंका: 506 और 29/0

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com