कोलंबो। गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद ओपनर अविष्का फर्नांडो (76) और तीसरे नंबर के बल्लेबाज भानुका राजपक्षे (65) के बेहतरीन अर्धशतकों से श्रीलंका ने भारत को तीसरे और अंतिम वनडे में तीन विकेट से हराकर खुद को क्लीन स्वीप होने से बचा लिया। भारत ने तीसरा वनडे हारने के बावजूद यह सीरीज 2-1 से जीत ली।
बारिश आने से मैच में ओवरों की संख्या घटाकर 47-47 कर दी गयी थी। भारत ने सलामी बल्लेबाजों पृथ्वी शॉ और संजू सैमसन और मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की क्रमश: 49, 46 और 40 रन की उपयोगी पारियों की बदौलत श्रीलंका को 227 रन का लक्ष्य दिया और मेजबान टीम ने 39 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया।
श्रीलंका ने 35 रन पर अपना पहला विकेट गंवाया लेकिन फर्नांडो और राजपक्षे ने दूसरे विकेट के लिए 109 रन की बेहतरीन साझेदारी कर श्रीलंका की जीत की राह पर डाल दिया। श्रीलंका एक समय तीन विकेट पर 194 रन बनाकर अच्छी स्थिति में था लेकिन फिर उसने 26 रन के अंतराल में चार विकेट गंवा दिए। लेग स्पिनर राहुल चाहर इन चार में से तीन विकेट अपने नाम किये और मैच में अचानक ही रोमांच ला दिया। लेकिन रमेश मेंडिस ने नाबाद 15 रन बनाकर श्रीलंका को सम्मान बचाने वाली जीत दिला दी।
श्रीलंका की इस साल यह दूसरी वनडे जीत है। फर्नांडो को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। भारत के सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला। भारत की तरफ से चाहर ने 54 रन पर तीन विकेट लिए जबकि चेतन सकारिया को 34 रन पर दो विकेट हासिल हुए। दोनों टीमें अब तीन टी 20 मैचों की सीरीज 25 जुलाई से खेलेंगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।