Sri Lanka पर धीमे ओवर रेट के लिए जुर्माना, एक अंक भी कटा

भारत के खिलाफ मंगलवार को कोलंबो में दूसरे वनडे मैच में धीमे ओवर रेट के लिए श्रीलंकाई टीम पर 20 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है।
Sri Lanka पर धीमे ओवर रेट के लिए जुर्माना, एक अंक भी कटा
Sri Lanka पर धीमे ओवर रेट के लिए जुर्माना, एक अंक भी कटाSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

दुबई। भारत के खिलाफ मंगलवार को कोलंबो में दूसरे वनडे मैच में धीमे ओवर रेट के लिए श्रीलंकाई टीम पर 20 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही आईसीसी विश्व कप सुपर लीग (ICC World Cup Super League) तालिका में उसका एक अंक भी काटा गया है। निर्धारित समयसीमा को ध्यान में रखने के बाद यह पाया गया कि भारत की पारी के दौरान दासुन शनाका की नेतृत्व वाली श्रीलंकाई टीम ने निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंका, जिसके बाद आईसीसी (ICC) मैच रेफरी रंजन मदुगले (Ranjan Madugalle) ने टीम पर जुर्माना लगाया।

खिलाड़ियों और उनके व्यक्तिगत सपोर्ट स्टाफ के लिए आईसीसी आचार संहिता, जो धीमे ओवर-रेट उल्लंघन से संबंधित है के अनुसार खिलाडियों पर उनकी मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है, जब उनकी टीम आवंटित समय में पूरे ओवर डालने में विफल रहती है। आईसीसी पुरुष विश्व कप सुपर लीग की खेल स्थितियों के मुताबिक एक अंक भी काटा जाता है।

इस मामले में चूंकि श्रीलंकाई टीम के कप्तान दासुन शनाका ने धीमे ओवर रेट की बात और जुर्माना स्वीकार किया है, इसलिए मामले में औपचारिक सुनवाई नहीं हुई है। उल्लेखनीय है कि श्रीलंकाई टीम मंगलवार को दूसरे रोमांचक वनडे मुकाबले में भारत से तीन विकेट से हार गई थी। वह अब शुक्रवार को भारत के खिलाफ आखिरी वनडे मैच खेलेगी, हालांकि भारत इस श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुका है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com