इंग्लैंड को हराकर श्रीलंका ने टी-20 सीरीज पर किया कब्जा
इंग्लैंड को हराकर श्रीलंका ने टी-20 सीरीज पर किया कब्जाSocial Media

इंग्लैंड को हराकर श्रीलंका ने टी-20 सीरीज पर किया कब्जा

कप्तान चमारी अथापथु के दमदार नेतृत्व की बदौलत श्रीलंका ने बुधवार रात टी-20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में मेजबान इंग्लैंड को हरा कर पहली बार श्रृखंला 2-1 से अपने नाम कर इतिहास रच दिया।
Published on

हाइलाइट्स :

  • श्रीलंका ने टी-20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में मेजबान इंग्लैंड को हराया।

  • श्रीलंका के जीत में चमारी अथापथु की अहम भूमिका।

  • चमारी अथापथु को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया।

  • टी20 सीरीज के बाद अब दोनों टीमें एकदिवसीय तीन मैचों की श्रृंखला शुरू करेंगी, जिसका पहला मैच शनिवार को चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेला जाएगा।

डर्बी। कप्तान चमारी अथापथु के दमदार नेतृत्व की बदौलत श्रीलंका ने बुधवार रात टी-20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में मेजबान इंग्लैंड को हरा कर पहली बार श्रृखंला 2-1 से अपने नाम कर इतिहास रच दिया। अथापथु को उनके शानदार हरफनमौला प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया। श्रीलंकाई कप्तान ने तीन मैचों में न सिर्फ 114 रन बनाये बल्कि गेंद से भी शानदार प्रदर्शन करते हुये पांच विकेट चटकाये। श्रीलंका ने तीसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को सात विकेट से हराया। अथापथु ने इस मैच में इंग्लैड के तीन बहुमूल्य विकेट चटकाए जिससे इंग्लैंड को सिर्फ 116 रन पर समेटने में मदद मिली और फिर केवल 28 गेंदों में 44 रन का उत्कृष्ट योगदान देकर टीम की जीत को सुनिश्चित किया। श्रीलंका ने तीन ओवर शेष रहते इंग्लैड पर विजयी लक्ष्य हासिल की है।

श्रीलंका की इनोशी प्रियदर्शनी (1/15) ने मैच की पहली गेंद पर इंग्लैंड की डैनी व्याट का बड़ा विकेट लिया जबकि उदेशिका प्रबोधनी (2/16) और कविशा दिलहारी (2/16) ने भी टीम के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया। बाद में मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरी अथापथु ने शुरुआत से ही आक्रामक खेल दिखाया। टी20 सीरीज के बाद अब दोनों टीमें एकदिवसीय तीन मैचों की श्रृंखला शुरू करेंगी, जिसका पहला मैच शनिवार को चेस्टर-ले-स्ट्रीट में खेला जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com