राज एक्सप्रेस। खेल मंत्रालय द्वारा कोरोना वायरस वैश्विक महामारी को मद्देनजर रखते हुए इस साल राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों के दावेदारों द्वारा ई-मेल से नामांकन मंगवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। खेल मंत्रालय द्वारा प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड सहित अन्य खेल पुरस्कारों के लिए चयन की प्रक्रिया शुरू कर रहा है। आमतौर पर यह प्रक्रिया अप्रैल माह में शुरू की जाती है, लेकिन महामारी के चलते इसे मई तक टाल दिया गया था, लेकिन अब लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू होने के बाद इसकी ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में विचार कर इसे ईमेल के माध्यम से शुरू कर दिया गया है।
मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी
खेल मंत्रालय के सर्कुलर में जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के प्रकोप के कारण लॉक डाउन के चलते नामांकन की कागजी प्रति भेजने की आवश्यकता नहीं होगी। नामांकन कर रहे आवेदक और सिफारिश करने वाले अधिकारियों के हस्ताक्षर वाली स्कैन कॉपी आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख से पूर्व भेजना होगी।
3 जून है अंतिम तारीख
नामांकन जमा करने की अंतिम तारीख की बात की जाए तो इसे 3 जून तक स्पष्ट किया गया है, सर्कुलर के अनुसार अंतिम तारीख के बाद मिलने वाले नामांकन पर गौर नहीं फरमाया जाएगा। किसी भी विलंब के लिए मंत्रालय की जवाबदारी नहीं होगी।
इस आधार पर होता है इन पुरस्कारों का वितरण
राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों को अलग-अलग कैटेगरी में रखा गया है और इन्हें अलग-अलग पहलुओं की तरह शामिल किया जाता है, खिलाड़ियों को जो सम्मान मिलता है उसमें सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कार शामिल है। कोचिंग के क्षेत्र में उच्च स्तरीय योगदान के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है। जबकि लाइफ टाइम अचीवमेंट के लिए ध्यानचंद पुरस्कार से नवाजा जाता है।
साल 2016 से 2019 के प्रदर्शन पर होगा विचार
इस साल वितरित होने वाले खेल रत्न और अर्जुन पुरस्कारों को लेकर जनवरी 2016 से लेकर साल 2019 दिसंबर तक के प्रदर्शन पर विचार किया जाएगा। हर बार की तरह इस बार भी डोपिंग का आरोप झेल रहे या फिर जिनकी जांच चल रही है या जिनकी जांच रुकी हुई है। वह इन पुरस्कारों की होड़ से बाहर होंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि खेल रत्न पुरस्कार के लिए 7 लाख 50 हजार, जबकि अर्जुन पुरस्कार विजेता के लिए 5 लाख की राशि घोषित है। पिछले वर्ष देश कि शानदार पैरालंपियन खिलाड़ी दीपा मलिक और पहलवान बजरंग पूनिया को खेल रत्न से नवाजा गया था।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।