डब्ल्यूटीसी 2023 चक्र में अब तक स्पिनरों का दबदबा
दुबई। बेहद रोमांच के साथ आगे बढ़ रहे मौजूदा आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के 2023 चक्र में अब तक स्पिनरों का दबदबा देखने को मिला है। वर्तमान डब्ल्यूटीसी 2023 चक्र में अब तक के शीर्ष पांच गेंदबाजी आंकड़ों में से चार स्पिनरों के हैं, जिसमें न्यूजीलैंड के लेफ्ट आर्म स्पिनर एजाज पटेल का 10 विकेट का प्रदर्शन, पाकिस्तान के ऑफ ब्रेक स्पिनर साजिद खान का आठ विकेट और दक्षिण अफ्रीकी लेफ्ट आर्म स्पिनर केशव महाराज के सात-सात विकेटों के दो आकर्षक स्पैल शामिल हैं।
एजाज का टेस्ट क्रिकेट इतिहास में अब तक का तीसरा 10 विकेट का प्रदर्शन वर्तमान डब्ल्यूटीसी 2023 चक्र में असाधारण गेंदबाजी प्रदर्शन की सूची में सबसे आगे है। उनसे पहले इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर जिम लेकर और पूर्व भारतीय स्पिनर अनिल कुंबले ने एक पारी में 10 विकेट लेने का कीर्तिमान हासिल किया था। उल्लेखनीय है कि एजाज ने दिसंबर 2021 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में एक पारी में 10 विकेट चटकाए थे।
वहीं पाकिस्तानी ऑफ स्पिनर साजिद ने ढाका के शेर-ए-बंगला स्टेडियम में बंगलादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन आठ दिसंबर को पहली पारी में आठ विकेट लिए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने यह मैच पारी और आठ रन से जीत लिया था।
इसके अलावा केशव ने हाल ही में मार्च-अप्रैल में घर पर बंगलादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दोनों मैचों में शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत टीम को बड़ी जीत दिलाई थी। उन्होंने पहले मैच की दूसरी पारी में 32 रन देकर सात विकेट लिए थे और दक्षिण अफ्रीका ने यह मैच 220 रन से जीत लिया था। केशव ने इसी तरह दूसरे मैच में फॉर्म जारी रखते हुए शानदार गेंदबाजी की और मैच की दूसरी पारी में 40 रन देकर सात विकेट चटकाए, जिससे दक्षिण अफ्रीका ने बंगलादेश को 332 रन से हरा दिया। उनके ये दो स्पैल बेहद शानदार रहे।
डब्ल्यूटीसी 2023 चक्र में अब तक शानदार गेंदबाजी करने वालों की टॉप पांच की सूची में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी भी मौजूद हैं। उन्होंने इस साल फरवरी-मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। पहले मैच की पहली पारी में उन्होंने महज 23 रन देकर सात विकेट झटके थे, जिससे न्यूजीलैंड ने यह मैच पारी और 276 रनों से जीता था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।