FIFA Women's World Cup 2023 : स्विट्ज़रलैंड को हराकर पहली बार क्वार्टरफाइनल में पहुंचा स्पेन
हाइलाइट्स :
फीफा महिला विश्व कप 2023 टूर्नामेंट।
फीफा महिला विश्व कप 2023 के सुपर-16 चरण में स्विट्ज़रलैंड को हराकर स्पेन ने पहली बार क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया।
ऐताना बोनमती की जीत में अहम भूमिका।
स्पेन क्वार्टरफाइनल में दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड में से किसी एक टीम से भिड़ेगी।
ऑकलैंड। ऐताना बोनमती के दो गोलों से प्रेरित स्पेन ने शनिवार को फीफा महिला विश्व कप 2023 के सुपर-16 चरण में स्विट्ज़रलैंड को 5-1 से हराकर पहली बार टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया। ईडन पार्क आउटर ओवल पर मिडफील्डर बोनमती (पांचवां, 36वां मिनट) ने दो गोल किये, जबकि एल्बा रेडोंडो (17वां मिनट), लाइया कोडिना (45वां मिनट) और जेनिफर हर्मोसो (70वां मिनट) ने स्पेन की जीत में एक-एक गोल का योगदान दिया। लाइया कोडिना (11वां मिनट) ने एक आत्मघाती गोल दागकर स्विट्ज़रलैंड का खाता भी खोला।
इस एकतरफा मुकाबले में बोनमती ने पांचवें मिनट में ही गोल जमाकर स्पेन का खाता खोल दिया। स्विट्ज़रलैंड का कोई खिलाड़ी गेंद को नेट में नहीं पहुंचा सका, हालांकि 11वें मिनट में स्पेन की डिफेंडर कोडीना का पास गोलकीपर कैटा कोल के पार जाने के कारण स्विट्ज़रलैंड का खाता खुला। इसके बाद हालांकि स्पेन ने डिफेंस में कोई गलती नहीं की। रेडोंडो ने 17वें मिनट में स्पेन को बढ़त दिलाई, जबकि कोडीना ने हाफ टाइम से पहले अपनी गलती सुधारते हुए स्पेन की बढ़त 4-1 कर दी। इससे पहले 36वें मिनट में बोनमती पेनल्टी बॉक्स में स्विट्ज़रलैंड के तीन डिफेंडरों और गोलकीपर को छकाकर अपना दूसरा गोल कर चुकी थीं।
स्विट्ज़रलैंड ने दूसरे हाफ में अधिक प्रतिस्पर्धी रवैया दिखाया, हालांकि वह स्कोर में कोई बदलाव नहीं ला सका। स्विट्ज़रलैंड की स्थानापन्न खिलाड़ी मरियम टरकोन गोल करने के करीब भी आयीं लेकिन स्पेन की गोलकीपर कोल को मात नहीं दे सकीं। अंततः, हर्मोसो ने 70वें मिनट में गोल जमाकर स्पेन की 5-1 की जीत पर मुहर लगायी। स्पेन अब क्वार्टरफाइनल में दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड में किसी एक टीम से भिड़ेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।