Deodhar Trophy : दक्षिण क्षेत्र ने जीती देवधर ट्रॉफी
हाइलाइट्स :
दक्षिण क्षेत्र और पूर्व क्षेत्र के मध्य देवधर ट्राफी टूर्नामेंट फाइनल।
दक्षिण क्षेत्र ने देवधर ट्राफी जीती।
रोहन कुन्नूमल की जीत में अहम भूमिका।
दक्षिण क्षेत्र ने नौंवी बार देवधर ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया।
पुडुचेरी। दक्षिण क्षेत्र ने रोहन कुन्नूमल (107) के शतक की बदौलत गुरुवार को फाइनल में पूर्व क्षेत्र को 45 रन से हराकर नौंवी बार देवधर ट्रॉफी का खिताब जीत लिया। दक्षिण क्षेत्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 328 रन बनाये। इसके जवाब में पूर्व क्षेत्र की टीम 46.1 ओवर में 283 रन पर ऑलआउट हो गयी।
दक्षिण क्षेत्र ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और उसकी सलामी जोड़ी पूर्व क्षेत्र पर हावी रही। रोहन कुन्नुमल ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिये 181 रन की साझेदारी करते हुए शतक जड़ा। उन्होंने आउट होने से पहले 75 गेंद पर 11 चौकों और चार छक्कों के साथ 107 रन बनाये।
अग्रवाल ने 83 गेंद पर 63 रन बनाये, जबकि चौथे नंबर पर उतरे नारायण जगदीसन ने 60 गेंद पर 54 रन की पारी खेली। इन तीनों बल्लेबाजों के योगदान महत्वपूर्ण साबित हुए और निचले क्रम की असफलता के बावजूद दक्षिण क्षेत्र 328/8 का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा।
लक्ष्य का पीछा करने उतरे पूर्व क्षेत्र ने 14 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिये। सुदीप घरामी (63 गेंद, 41 रन) और कप्तान सौरभ तिवारी (33 गेंद, 28 रन) ने पारी को संभालने का प्रयास किया लेकिन दोनों ही क्रीज पर ज्यादा समय नहीं बिता सके। पूर्व क्षेत्र के पांच विकेट 115 रन पर गिरने के बाद रियान पराग और कुमार कुशाग्र ने पारी को संभाला।
पराग ने 65 गेंद पर आठ चौके और पांच छक्कों की सहायता से 95 रन बनाये, जबकि कुशाग्र ने 58 गेंद पर छह चौके और तीन छक्के लगाकर 68 रन की पारी खेली। पराग-कुशाग्र के बीच हुई 105 रन की साझेदारी से पूर्व क्षेत्र की कुछ उम्मीदें जगीं लेकिन वाशिंगटन सुंदर ने दोनों को आउट कर इन उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
लगातार बढ़ते आवश्यक रनरेट के आगे पूर्व क्षेत्र की टीम 47वें ओवर में 283 रन पर ऑलआउट हो गयी। सुंदर ने दक्षिण क्षेत्र के लिये सर्वाधिक तीन विकेट लिये, जबकि विधवत कवेरप्पा, वसुकी कौशिक और विजयकुमार विशाक को दो-दो सफलताएं मिलीं। साई किशोर ने एक विकेट चटकाया। दक्षिण क्षेत्र ने नौंवी बार देवधर ट्रॉफी का खिताब जीता है, जबकि उत्तर क्षेत्र 13 ट्रॉफियों के साथ इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।