दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्रिस मॉरिस ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है। वह अब दक्षिण अफ्रीका की घरेलू टीम टाइटंस में कोचिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।
दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यास
दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से लिया संन्यासSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज क्रिस मॉरिस ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है। अपने 12 साल के करियर के दौरान 34 साल के मॉरिस ने 69 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले और कुल 94 विकेट लिए। वह अब दक्षिण अफ्रीका की घरेलू टीम टाइटंस में कोचिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे। अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट से संन्यास की घोषणा करते हुए मॉरिस ने लिखा, उन सभी का शुक्रिया जिन्होंने मेरी इस यात्रा में अपना छोटा या बड़ा योगदान दिया है। यह एक मजेदार यात्रा थी। मैं अब कोचिंग की भूमिका के लिए उत्साहित हूं।

2019 विश्व कप के बाद से मॉरिस ने दक्षिण अफ्रीका के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन अपने कौशलपूर्ण गेंदबाजी और आक्रामक बल्लेबाजी के कारण वह फ़्रेंचाइजी क्रिकेट के पसंदीदा रहे हैं। आईपीएल नीलामी में कुछ मौक़ों पर उन्हें रिकॉर्ड तोड़ रकम के साथ खरीदा गया। पहले वह दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ गए, फिर उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने खरीदा। 2021 की अंतिम नीलामी में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 2.25 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रकम में खरीदा, जो कि आईपीएल नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी होने का रिकॉर्ड है।

मॉरिस ने 22 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया था। नवंबर, 2012 में उन्हें टी20 अंतर्राष्ट्रीय, जून, 2013 में वनडे और जनवरी 2016 में उन्हें टेस्ट पदार्पण करने का मौक़ा मिला था। उन्होंने चार टेस्ट में 38.25 के औसत से 12 विकेट लिए। इंग्लैंड के खिलाफ अपने पदार्पण टेस्ट मैच में उन्होंने 69 रन भी बनाए थे, जो कि उनका सर्वाधिक स्कोर था।

उन्होंने 42 वनडे में 36.58 के औसत से 48 विकेट लिए जबकि 20.30 के औसत और 100.43 की स्ट्राइक रेट से 467 रन बनाए, जिसमें 62 रन उनका सर्वाधिक स्कोर था। वहीं 23 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में उनके नाम 20.50 के औसत से 34 विकेट और एक अर्धशतक के साथ 133 रन दर्ज है।

उन्हें दुनिया भर में घूम-घूम कर फ़्रेंचाइजी क्रिकेट खेलने के लिए भी जाना जाता है। आईपीएल के अलावा उन्होंने साउथ अफ्रीका में टाइटंस, लायंस और नॉर्थ वेस्ट, इंग्लैंड में सरे और हैंपशायर, वेस्टइंडीज में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रिएट्स और ऑस्ट्रेलिया में सिडनी थंडर के लिए फ़्रेंचाइजी टी20 क्रिकेट खेला है। कुल 234 टी20 मैच में उन्होंने 22.21 के औसत और 7.78 की इकॉनमी रेट से 290 विकेट लिए, जबकि 150.04 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 1868 रन भी बनाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com