डोपिंग के दोषी पाए गए दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज जुबैर हम्जा
डोपिंग के दोषी पाए गए दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज जुबैर हम्जाSocial Media

डोपिंग के दोषी पाए गए दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज जुबैर हम्जा

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज जुबैर हम्जा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के डोपिंग रोधी कोड के तहत एक प्रतिबंधित पदार्थ के लिए सकारात्मक पाए गए हैं।
Published on

जोहानसबर्ग। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज जुबैर हम्जा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के डोपिंग रोधी कोड के तहत एक प्रतिबंधित पदार्थ के लिए सकारात्मक पाए गए हैं। क्रिकेट साउथ अफ़्रीका द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, 17 जनवरी 2022 को हुए परिक्षण में वह दोषी पाए गए थे। बयान में आगे कहा गया कि हम्जा इस परिक्षण पर कोई विवाद नहीं कर रहे हैं और 'वह आईसीसी का पूरा सहयोग कर रहे हैं'। आईसीसी को लिखित प्रस्तुतियां पेश किए जाने के बीच हम्जा ने स्वैच्छिक निलंबन को स्वीकार कर लिया है।

सीएसए के बयान से पता चला है कि हम्जा के शरीर में फ्युरोसेमाइड नामक प्रतिबंधित पदार्थ पाया गया है। यह प्रदर्शन को बढ़ाने वाला पदार्थ नहीं है और हम्जा को इस बात की जानकारी है कि यह उनके शरीर में कैसे आया होगा। बोर्ड ने बयान में आगे कहा, इस प्रक्रिया में आगे सबूत पेश किए जाएंगे कि जुबैर की ओर से कोई गलती या लापरवाही नहीं हुई थी। क्रिकेट साउथ अफ़्रीका, साउथ अफ्रीका क्रिकेटर्स एसोसिएशन और वेस्टर्न प्रॉविंस क्रिकेट एसोसिएशन इस प्रक्रिया में जुबैर का साथ दे रहा है और इस घटनाक्रम के समाप्त होने तक उनका समर्थन करना जारी रखेगा।

26 वर्षीय हम्जा ने 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। पिछले साल नवंबर में नीदरलैंड्स के खिलाफ उन्होंने अपना पहला वनडे मैच खेला था। उस सीरीज के अगले दो मैच कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिए गए थे। कुल मिलाकर हम्जा ने छह टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने पिछले हफ्ते 'निजी कारणों' की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के लिए चुने गए दल से अपना नाम वापस ले लिया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com