South Africa ने जीता दूसरा टी 20 मुकाबला

जॉर्ज लिंडे (George Linde) (19 रन पर दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी-20 मुकाबले में रविवार को 16 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली।
South Africa ने जीता दूसरा टी 20 मुकाबला
South Africa ने जीता दूसरा टी 20 मुकाबलाSocial Media
Published on
Updated on
1 min read

राज एक्सप्रेस। प्लेयर ऑफ द मैच बने जॉर्ज लिंडे (George Linde) (19 रन पर दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी के दम पर दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को दूसरे टी-20 मुकाबले में रविवार को 16 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। पहले मैच में आठ विकेट की बड़ी हार झेलने वाली दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की टीम ने दूसरे मैच में 20 ओवर में सात विकेट पर 166 रन बनाने के बाद वेस्टइंडीज (West Indies) को 20 ओवर में नौ विकेट पर 150 रन पर रोक दिया।

जॉर्ज लिंडे (George Linde) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में मात्र 19 रन खर्च कर दो विकेट हासिल किये। जॉर्ज लिंडे (George Linde) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के दो खतरनाक बल्लेबाजों निकोलस पूरन और आंद्रे रसेल को पवेलियन भेजा। निकोलस पूरन ने नौ और आंद्रे रसेल ने पांच रन बनाये।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की पारी में ओपनर रीजा हेंड्रिक्स ने 42 और कप्तान तेम्बा बावूमा (Temba Bavuma) ने सर्वाधिक 46 रन बनाये। ओपनर क्विंटन डी कॉक ने 26 रनों का योगदान दिया। वेस्टइंडीज (West Indies) की पारी में सलामी बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर ने 35 और पुछल्ले बल्लेबाज फेबियन एलेन ने मात्र 12 गेंदों पर पांच छक्कों की मदद से 34 रन बनाए लेकिन वह आखिरी ओवर की पांचवीं ही गेंद पर आउट हो गए।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com