राज एक्सप्रेस। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने सांसों को रोक देने वाले बेहद रोमांचक मुकाबले में वेस्टइंडीज (West Indies) को मात्र एक रन से पराजित कर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने ओपनर क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) की 72 रन की आक्रामक पारी से 20 ओवर में आठ विकेट पर 167 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।
वेस्टइंडीज (West Indies) की तरफ से ओबेद मैककॉय (Obed McCoy) ने 22 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए जबकि ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने 25 रन पर तीन विकेट हासिल किए। वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम काफी कोशिश के बाद 20 ओवरों में सात विकेट पर 166 रन पर पहुंच पायी। फाबियन एलेन (Fabian Allen) ने कैगिसो रबादा (Kagiso Rabada) की पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जमाया लेकिन यह टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं था।
ओपनर एविन लुइस (Evin Lewis) और निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) ने 27-27 रन बनाये। फाबियन एलेन (Fabian Allen) ने अपनी नाबाद 14 रन की पारी में एक चौका और एक छक्का लगाया। आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने 16 गेंदों में तीन छक्कों के सहारे 25 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बाएं हाथ के चाइनामैन गेंदबाज तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) को चार ओवर में मात्र 13 रन देकर दो विकेट की शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।