दक्षिण अफ्रीका 5 अनुभवी खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में खेलेगा निर्णायक वनडे

दक्षिण अफ्रीका के पांच अनुभवी खिलाडियों क्विंटन डी कॉक, डेविड मिलर, कैगिसो रबादा, लुंगी एनगिदी और एनरिच नोत्र्जे की अनुपस्तिथि घरेलू वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की स्थिति को कमजोर कर सकती है।
दक्षिण अफ्रीका 5 अनुभवी खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में खेलेगा निर्णायक वनडे
दक्षिण अफ्रीका 5 अनुभवी खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी में खेलेगा निर्णायक वनडेSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। दक्षिण अफ्रीका के पांच अनुभवी खिलाडियों क्विंटन डी कॉक, डेविड मिलर, कैगिसो रबादा, लुंगी एनगिदी और एनरिच नोत्र्जे के आगामी नौ अप्रैल से शुरू हो रहे आईपीएल 2021 सत्र के लिए अपनी-अपनी टीमों के साथ जुड़ने से पाकिस्तान के साथ मौजूदा घरेलू वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की स्थिति कमजोर हो सकती है।

यहां रविवार को खेले गए दूसरे वनडे में इन पांचों खिलाड़ियों के प्रदर्शन की बदौलत ही दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 17 रन से हरा कर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की थी, लेकिन आगाती सात अप्रैल को तीसरे और आखिरी निर्णायक मैच में इन खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी टीम के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है। ऐसे अनुभवी खिलाड़ियों के टीम में न होने से उसकी स्थिति कमजोर पड़ सकती है और इसमें भी कोई शक नहीं है कि उसे मैच जीतने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है।

उल्लेखनीय है कि दूसरे वनडे में डी कॉक ने 86 गेंदों पर 80, मिलर ने 27 गेंदों पर 50 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। वहीं नोत्र्जे ने 63 रन देकर तीन, रबाडा और एनगिदी ने क्रमश: 43 और 66 रन देकर 1-1 एक विकेट प्राप्त किया था। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा को आखिरी और निर्णायक वनडे मुकाबले में काफी चीजों पर ध्यान देना होगा और कमजोर टीम के बावजूद खेल का रुख अपनी ओर मोड़ने के तरीके खोजने होंगे। अगर वह ऐसा कर दिखाते हैं तो वह एक बेहतरीन लीडर के रूप में उभर कर सामने आएंगे और अगर वह ऐसा करने में नाकाम रहते हैं तो उन्हें इसकी जिम्मेदारी उठानी होगी। उस समय डी कॉक, मिलर, रबादा , एनगिदी और नोत्र्जे के टीम में अनुपलब्ध रहने के बारे में बात नहीं की जाएगी। अपने नए जीवन में आपका स्वागत है, कप्तान।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com