न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में लड़खड़ाया दक्षिण अफ्रीका
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में लड़खड़ाया दक्षिण अफ्रीकाSocial Media

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में लड़खड़ाया दक्षिण अफ्रीका

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन रविवार को न्यूजीलैंड को पहली पारी में 293 रन पर समेट कर 71 रन की बढ़त हासिल कर ली।
Published on

क्राइस्टचर्च। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन रविवार को न्यूजीलैंड (New Zealand) को पहली पारी में 293 रन पर समेट कर 71 रन की बढ़त हासिल की, लेकिन दूसरी पारी में उसकी बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और उसने स्टंप्स तक अपने पांच विकेट 140 रन तक खो दिए। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की अब कुल बढ़त 211 रन की हो गई है। न्यूजीलैंड (New Zealand) ने पांच विकेट पर 157 रन से आगे खेलना शुरू किया। ऑलराउंडरों डैरिल मिचेल (Daryl Mitchell) ने 29 और कॉलिन डी ग्रैंडहोम (Colin de Grandhomme) ने 54 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। डैरिल मिचेल (Daryl Mitchell) 60 रन बनाकर आउट हुए जबकि कॉलिन डी ग्रैंडहोम (Colin de Grandhomme) 158 गेंदों में 12 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 120 रन बनाकर नाबाद रहे।

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की तरफ से कैगिसो रबादा ने 60 रन पर पांच विकेट और मार्काे यानसन ने 98 रन पर चार विकेट लिए। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) दूसरी पारी में नियमित अंतराल में विकेट गंवाता रहा। रैसी वान डेर डुसेन ने 45 और तेम्बा बावुमा ने 23 रन बनाए। स्टंप्स के समय काइल वेरेन 22 और वियान मुल्डर 10 रन बनाकर क्रीज पर थे। न्यूजीलैंड (New Zealand) की तरफ से नील वेगनर और टिम साउदी ने दो-दो विकेट लिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com