मैट हेनरी के सात विकेट, दक्षिण अफ्रीका 95 पर ढेर
क्राइस्टचर्च। तेज गेंदबाज मैट हेनरी (23 रन पर सात विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत न्यूजीलैंड ने गुरुवार को यहां पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका को पहली पारी में महज 95 रन पर ऑलआउट कर दिया और फिर बल्लेबाजी करते हुए 39 ओवर में तीन विकेट पर 116 रन बना कर 21 रन की बढ़त ले ली।
न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर मेहमान दक्षिण अफ्रीका को बल्लेबाजी का न्योता दिया और अनुभवी गेंदबाज मैट हेनरी की घातक गेंदबाजी की बदौलत उसे 49.2 ओवर में महज 95 रन पर ढेर कर दिया। हेनरी ने 15 ओवर में 23 रन पर सात विकेट चटकाए। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष क्रम से लेकर निचले क्रम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। यह उनका टेस्ट करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन भी है। साथ ही टिम साउदी, काइल जैमिसन और नील वैगनर ने एक-एक विकेट लिया। फिलहाल न्यूजीलैंड के हेनरी निकोलस और नाइट वॉचमैन के रूप में खेलने आए नील वैगनर क्रीज पर हैं और क्रमश: पांच चौकों की मदद से 54 गेंदों पर 37 और 12 गेंदों में दो रन पर खेल रहे हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे तीन चौकों के सहारे 76 गेंदों पर 36 रन बना कर आउट हो गए थे, जबकि कप्तान टॉम लेथम ने 61 गेंदों पर 15 रन बना कर विकेट गंवा दिया।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से तेज गेंदबाजों डुआने ओलिवियर ने आठ ओवर में 36 रन पर दो और मार्काे यानसन ने आठ ओवर में 11 रन पर एक विकेट लिया है। इससे पहले बल्लेबाजी में दक्षिण अफ्रीका के सभी बल्लेबाज न्यूजीलैंड की घातक गेंदबाजी के आगे बेसहारा दिखे और लगातार विकेट खोते रहे। जुबैर हमजा ने तीन चौकों की मदद से 74 गेंदों पर सर्वाधिक 25 और विकेटकीपर काइल वेरेने ने दो चौकों के सहारे 52 गेंदों पर 18 रन बनाए। अन्य कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।