ग्रीन के पंजे से दक्षिण अफ्रीका सस्ते में सिमटा
ग्रीन के पंजे से दक्षिण अफ्रीका सस्ते में सिमटाSocial Media

ग्रीन के पंजे से दक्षिण अफ्रीका सस्ते में सिमटा

कैमरुन ग्रीन (27 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन साेमवार को दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी को 189 रनों पर समेट दिया।
Published on

मेलर्बन। कैमरुन ग्रीन (27 रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत आस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन साेमवार को दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी को 189 रनों पर समेट दिया है। एमसीजी पर दिन का खेल खत्म होने के समय आस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 45 रन बना लिये थे। डेविड वार्नर 32 और मारनस लबसचगने पांच रन बनाकर क्रीज पर डटे रहे थे।

इससे पहले टास जीत कर आस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया था। दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसके शीर्ष पांच बल्लेबाज टीम के स्कोर में मात्र 67 रन जोड़ कर पवेलियन लौट गये मगर काइल वेरिन (52) और मार्को जानसेन (59) ने छठे विकेट के लिये 112 रन की साझीदारी कर टीम को लड़ने वाली स्थिति पर पहुंचाया। बड़ी साझेदारी की तरफ बढ़ रहे वेरिन और जानसेन की बल्लेबाजी पर ग्रीन ने न सिर्फ अंकुश लगाया, बल्कि दोनो के विकेट भी अपने नाम कर लिये।

ग्रीन ने मात्र 27 रन खर्च कर मेहमान टीम के पांच खिलाडियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया, वहीं मिचेल स्टार्क को दो विकेट मिले। स्काट बोलैंड और नाथन लायन को एक-एक विकेट मिला। आस्ट्रेलिया की पहली पारी की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही जब सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा रबाडा ने मात्र एक रन के निजी स्कोर पर विदा कर दिया। हालांकि एक छोर पर वार्नर अपने चिर परिचित विस्फोटक अंदाज में डटे रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com