फॉर्म वापस पाने के लिए कोहली को तरीके तलाशने होंगे : सौरव गांगुली
फॉर्म वापस पाने के लिए कोहली को तरीके तलाशने होंगे : सौरव गांगुलीSocial Media

फॉर्म वापस पाने के लिए कोहली को तरीके तलाशने होंगे : सौरव गांगुली

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली का मानना है कि विराट कोहली को फिर से रन बनाने के लिए अपना फॉर्म ढूंढना होगा।
Published on

लंदन। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली का मानना है कि विराट कोहली को फिर से रन बनाने के लिए अपना फॉर्म ढूंढना होगा, जबकि भारत के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा को लगता है कि नए सिरे से वापसी करने के लिए ब्रेक लेने में कोई बुराई नहीं है।

कोहली को पहले ही वेस्टइंडीज में वनडे और टी20 सीरीज से आराम दिया जा चुका है, जिसका मतलब है कि वह लगभग एक महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहेंगे। गांगुली ने कहा, हां, उसके लिए कठिन समय रहा है और वह यह जानता है। वह खुद एक महान खिलाड़ी रहा है। वह खुद अपने मानकों को जानता है और उसके अनुरुप प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। मैं उसे वापसी पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए देख रहा हूं, लेकिन उसे अपना फॉर्म ढूंढना होगा और सफल होना होगा, जो वह पिछले 12-13 साल या उससे ज्यादा समय से करता आया है और ऐसा केवल विराट कोहली ही कर सकता है।

ये चीजें खेल में होंगी। यह सबके साथ हुआ है। यह सचिन (तेंदुलकर) के साथ हुआ है, यह राहुल (द्रविड़) के साथ हुआ है, यह मेरे साथ हुआ है, यह कोहली के साथ हुआ है। यह भविष्य के खिलाड़ियों के साथ भी होगा। यह खेल का हिस्सा है और मुझे लगता है एक खिलाड़ी के तौर पर बस जरूरी है - सुनिए, यह क्या है इससे जानकार रहिए और जाइए अपने अंदाज में खेलिए।

कोहली पिछले कुछ वर्षों से क्रिकेट के सभी प्रारूपों में एक खराब दौर से गुजर रहे हैं। उनका आखिरी अंतर्राष्ट्रीय शतक 2019 में आया था। आईपीएल में साधारण प्रदर्शन के बाद उन्होंने इस महीने की शुरुआत में हुए एजबेस्टन टेस्ट में 11 और 20 रन बनाए। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टी20 में उन्होंने 1 और 11 रन बनाए। कमर में खिचाव के कारण वह पहले वनडे से बाहर रहे और गुरुवार को दूसरे मैच में भी वह सस्ते में आउट हो गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com