कोरोना संकट बीच यूं दिखेगा नजारा जब इंग्लैंड-विंडीज होंगे आमने-सामने

वेस्टइंडीज टीम इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में पहला मैच खेलने उतरेगी। टेलिविजन या इंटरनेट के इन ठिकानों पर लाइव क्रिकेट का लुत्फ उठाया जा सकेगा। भारतीय समयानुसार मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा।
सूने मैदान में खेलेंगे खिलाड़ी।
सूने मैदान में खेलेंगे खिलाड़ी।Social Media
Published on
Updated on
4 min read

हाइलाइट्स

बदलेगा जश्न का अंदाज

बजेगी तालियों की नकली आवाज

लार लगाई तो भुगतना होगा टीम को

राज एक्सप्रेस। कोरोना वायरस डिजीज-19 (covid-19) ने दुनिया के रस्मों रिवाजों को बदल कर रख दिया है। ऐसे में लंबे समय से ठप्प पड़े इंटरनेशनल क्रिकेट की भी कुछ एहतियात के साथ वापसी हो रही है। यह जज्बा दिखाया है इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के क्रिकेटर्स ने जो आज 8 जुलाई से खाली मैदान में क्रिकेट फैंस के लिए आमने-सामने होंगे।

बनेगा इतिहास -

क्रिकेट खिलाड़ियों की सुरक्षार्थ आईसीसी ने कुछ नए मानक निर्धारित किए हैं जिनके कारण करीब 4 महीने के इंतजार के बाद आज से क्रिकेट के नये युग की शुरुआत भी होने वाली है। यह वो नियम हैं जिनको पहले न तो क्रिकेट दर्शकों ने देखा होगा और न ही खिलाड़ी इन आदतों के अब तक आदी हो पाए हैं। मैच का टॉस होने और पहली गेंद फेंके जाने के साथ ही बुधवार से क्रिकेट के इतिहास में नई इबारत दर्ज हो जाएगी।

पिछला इंटरनेशनल मैच -

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 13 मार्च को आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था। जिसके बाद कोविड-19 संकट के कारण सभी क्रिकेट प्रतियोगिताओं को स्थिति सामान्य होने तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया।

लंबे अंतराल के बाद वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने उतरेगी। दर्शक टेलिविजन या इंटरनेट के जरिए लाइव क्रिकेट का लुत्फ उठा पाएंगे। भारतीय समयानुसार मैच दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा।

ये बदलाव होंगे लागू-

कोरोना महामारी संकट के बीच इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के मध्य खेले जाने वाले पहले इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में आईसीसी के नए नियम कड़ाई से लागू होंगे।

दर्शकों से सूना मैदान – कोरोना से बचाव के लिए जारी सोशल-फिजिकल डिस्टेंस से जुड़ी गाइड लाइन्स के पालनार्थ मैदान में दर्शकों के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। मतलब मैदान के दरवाजे क्रिकेट फैंस के लिए बंद रहेंगे और क्रिकेट फैंस मैदान में बैठकर क्रिकेटर्स की हौसला अफजाई नहीं कर पाएंगे।

नकली आवाज का जश्न – किसी भी खेल की जान दर्शकों की बड़ी संख्या और उनके जश्न का अंदाज होता है। दर्शकों का शोर ही किसी खिलाड़ी में जोश-ओ-ख़रोश भरने का काम करता है। दर्शकदीर्घा की इस कमी की पूर्ति के लिए आयोजकों ने रिकॉर्डेड फेक क्राउड नॉइज़ को वक्त-वक्त पर प्ले करने का प्लान बनाया है।

जश्न का अंदाज – विकेट गिरने, किसी रिकॉर्ड को अचीव करने या फिर शतक-अर्धशतक के बाद साथी खिलाड़ी-खिलाड़ियों से गले मिलकर या फिर हाथ मिलाकर जश्न मनाने का तरीका भी अब दर्शकों को देखने नहीं मिलेगा। हालांकि इस सीरीज में खिलाड़ी एक दूसरे से कोहनी टकराकर अपनी खुशी का इजहार जरूर कर सकेंगे।

सैनिटाइजर का प्रबंध – खिलाड़ियों की सुरक्षार्थ क्रिकेट मैदान में सुविधापूर्ण निर्धारित स्थानों पर हैंड सैनिटाइजर का प्रबंध किया गया है। जब खिलाड़ी उचित समझे तब वह अपने हाथों को सैनिटाइज कर सकेंगे। हालांकि यह अभी साफ नहीं है कि अंपायर्स ड्रिंक्स टाइम की ही तरह हैंड सैनिटाइज करने के लिए भी क्या अतिरिक्त समय प्रदान करेंगे।

लार पर फाइन – गेंद की चमक को बरकरार रखने के लिए लार या थूक लगाने की आदत से मैच में खिलाड़ियों को बचना होगा। आदत बन चुकी इस समस्या के कारण यदि कोई क्रिकेटर भूलवश ऐसा करता है तो उसे अव्वल तो चेतावनी मिलेगी, लेकिन दोहराव की स्थिति में खिलाड़ी और टीम पर नियमानुसार फाइन लगाया जाएगा।

गौरतलब है कि नियम का उल्लंघन करने पर अंपायर दो बात तो चेतावनी देंगे जबकि तीसरी बार नियम तोड़ने वाली टीम पर पांच रन की पेनल्टी लगेगी। साथ ही अगली गेंद डालने से पहले अंपायर्स बॉल को सैनेटाइज करेंगे।

कोरोना सब्सिट्यूट – मैच में किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर उसकी जगह अन्य खिलाड़ी के मैच खेलने की पात्रता संबंधी आईसीसी के नियमों में कोरोना के कारण अतिरिक्त सुविधा प्रदान की गई है। इस सीरीज में यदि किसी खिलाड़ी में कोविड-19 संबंधी विकार नजर आते हैं तो ऐसी दशा में भी उसके स्थान पर दूसरा खिलाड़ी मैदान में मोर्चा संभाल सकेगा।

अपशब्द प्रतिबंधित – मैदान में दर्शकों की गैरमौजूदगी के कारण खिलाड़ियों की आवाज साफ सुनी जा सकेगी। फिलहाल अश्वेतों के दमन संबंधी विरोध के कारण आईसीसी ने साफ कर दिया है कि खिलाड़ियों को ऐसे शब्दों के इस्तेमाल से बचना होगा जिससे क्रिकेट और क्रिकेटर्स के दामन पर दाग लगने की आशंका हो।

जर्सी पर बड़ा लोगो – कोरोना से बाधित क्रिकेट आयोजनों से हुई कमाई की भरपाई के लिए निर्णय लिया गया है कि खिलाड़ियों की जर्सी पर सामने बड़े आकार का लोगो प्रिंट किया जा सकेगा। लोगो का यह साइज पहले निर्धारित आकार की तुलना में बड़ा होगा।

रिकॉर्ड पर नजर –

दोनों टीमों के मध्य हुए 159 टेस्ट मैचों में से इंग्लैंड को 49 जबकि वेस्टइंडीज को 57 दफा जीत हासिल हुई है। कुल 51 मैच बेनतीजा जबकि दो मैच रद्द कर दिये गए थे।

बेन स्टोक्स करेंगे कप्तानी –

टेस्ट सीरीज में मेजबान इंग्लैंड की पहली बार कप्तानी करने के साथ बेन स्टोक्स भी एक इतिहास का हिस्सा बन जाएंगे। गौरतलब है कि पिता बनने जा रहे टीम के नियमित कप्तान जो रूट की जगह स्टोक्स टीम की कमान संभालेंगे।

वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर का कप्तान के तौर पर यह 33वां टेस्ट मैच होगा। होल्डर की ICC की ऑलराउंडर रैंकिंग में फर्स्ट रैंक है वहीं स्टोक्स की रैंकिंग उनके बाद यानी दूसरे नंबर की है।

लाइव मैच –

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की इस टेस्ट सीरीज का भारत में प्रसारण Sony Six और Sony Six HD चैनल्स पर होगा। Sony Liv पर भी इस सीरीज के मैचों को दर्शक देख सकेंगे।

टीमों पर नजर -

इंग्लैंड -बेन स्टोक्स (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), जोफ्रा आर्चर, डॉम बेस, जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जाक क्रॉली, रोरी बर्न्स, जो डेनली, ओली पोप, डॉम सिबली, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।

वेस्टइंडीज- जेसन होल्डर(कप्तान), शेन डाउरिच (विकेटकीपर), शैनन गैब्रियल, क्रेग ब्रेथवेट, जर्मेन ब्लैकवुड, एन बोनर, शामराह ब्रुक्स, जॉन कैंबेल, रॉस्टन चेज, रकीम कॉर्नवेल, चेमर होल्डर, शाई होप, अलजारी जोसफ, रेमन रीफर, कीमर रोच।

डिस्क्लेमर – आर्टिकल प्रचलित रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com