पोर्ट ऑफ स्पेन। वेस्टइंडीज ने इस महीने के आखिरी में होने वाले श्रीलंका दौरे के लिए अपने 15 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी है। इस दल में जेरेमी सोल्जानो एकमात्र नया चेहरा हैं, वहीं आलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल और तेज गेंदबाज शैनन गैब्रियल की भी दल में वापसी हुई है। हालांकि टीम में सलामी बल्लेबाज कीरोन पॉवेल और अल्जारी जोसेफ़ को टीम में जगह नहीं मिली है।
सोल्जानो बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, जो 2014 में अंडर-19 विश्व कप में खेल चुके हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज ए के लिए खेलते हुए हालिया इंट्रा-स्क्वॉड मैच में 216 गेंदों में 72 रन की पारी खेली थी, जिसकी प्रशंसा मुख्य कोच रॉजर हार्पर ने भी की थी। हालिया समय में वेस्टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाजी एक समस्या रही है। कप्तान क्रेग ब्रैथवेट के साथ पहले जॉन कैंपबेल, फिर शाई होप और फिर कीरन पॉवेल को सलामी बल्लेबाजी के लिए उतारा गया, लेकिन इसमें से कोई भी अधिक सफल नहीं हुआ।
हार्पर ने कहा, इंट्रा स्क्वॉड मैच से खिलाड़ियों को दौरे से पहले मैदान पर कुछ समय गुजारने का मौक़ा मिला। यह देखकर अच्छा लगा कि पिच पर बल्लेबाजों ने कुछ समय बिताया और रन भी बनाए। वहीं गेंदबाज भी दबाव बनाकर विकेट निकालने के मौके बनाते रहे।
जेरेमी ने 2019 में वेस्टइंडीज - ए के लिए खेलते हुए भारत-ए के खिलाफ अच्छी पारी खेली थी, इसके अलावा वह हालिया इंट्रा स्क्वॉड मैच में भी सफल रहे। उन्होंने अपने खेल में धैर्य, शांति और परिपक्वता का परिचय दिया है और वह तेज गेंदबाजी व स्पिन दोनों के खिलाफ बहुत सहज नजर आए।
टीम संतुलन के बारे में उन्होंने कहा, टीम सभी विभागों में काफ़ी संतुलित नजर आ रही है। हमारी टीम ने बांग्लादेश के पिछले दौरे पर सफलता प्राप्त की थी, उसमें बहुत ही कम बदलाव हुए हैं। इस टीम में ऐसे कई खिलाड़ी हैं, जिन्हें भारतीय उपमहाद्वीप में खेलने का अनुभव प्राप्त है और वे श्रीलंका की परिस्थितियों से परिचित भी हैं। इस टीम में कॉर्नवाल के साथ जोमेल वारिकन और वीरासैमी परमॉल तीन प्रमुख स्पिनर हैं। इसके अलावा उनके पास रॉस्टन चेज का भी विकल्प होगा। वेस्टइंडीज को यहां पर एक अभ्यास मैच और दो टेस्ट मैच खेलने हैं।
वेस्टइंडीज दल : क्रेग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड (उपकप्तान), एन्क्रुमाह बॉनर, जोशुआ डिसिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, शाई होप, काइल मेयर्स, रॉस्टन चेज, वीरासैमी परमॉल, केमार रोच, जेडेन सील्स, जेरेमी सोल्जानो, जोमेल वारिकन
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।