साल 2021 की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर बनी स्मृति मंधाना
दुबई। भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) (International Cricket Council - ICC) ने साल 2021 की सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर चुना है। उन्हें राचेल हेहो फ्लिंट ट्रॉफ़ी (Rachael Heyhoe Flint Trophy) से सम्मानित किया जाएगा। एलीस पेरी के बाद दो बार यह ट्रॉफ़ी जीतने वाली वह विश्व की सिर्फ दूसरी महिला क्रिकेटर हैं। स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का नाम आईसीसी (ICC) की सर्वश्रेष्ठ महिला टी20 खिलाड़ियों की सूची में भी था, लेकिन यह पुरस्कार इंग्लैंड (England) की सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट ने जीता। वहीं दक्षिण अफ़्रीका (South Africa) की बल्लेबाज लिजेल ली को साल 2021 का सर्वश्रेष्ठ महिला वनडे क्रिकेटर चुना गया।
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने इससे पहले 2018 में सर्वश्रेष्ठ महिला क्रिकेटर और सर्वश्रेष्ठ वनडे महिला क्रिकेटर का ख़िताब जीता था। झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने यह ख़िताब 2007 में जीता था। इस तरह स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) यह पुरस्कार जीतने वाली सिर्फ दूसरी भारतीय महिला भी हैं। साल 2021 में उन्होंने 22 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में एक शतक और पांच अर्धशतक की मदद से 38.86 के औसत से 855 रन बनाए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ गोल्ड कोस्ट डे-नाइट टेस्ट में 127 रन की ऐतिहासिक पारी खेली थी। उनका नाम आईसीसी (ICC) की सालाना महिला टी20 टीम में भी शामिल हैं।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर बने वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर :
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को सोमवार को आईसीसी पुरुष वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर घोषित किया गया। 27 वर्षीया बाबर ने 2021 में सभी फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने छह मैचों में 67.50 के औसत से कुल 405 रन बनाए जिसमें दो शतक शामिल हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।