स्लोवाकिया ने विश्व कप क्वालीफायर में स्लोवेनिया के साथ ड्रॉ खेला

स्लोवाकिया ने यहां स्लोवेनिया के खिलाफ 2022 फीफा विश्व कप के लिए यूरोपीय क्वालीफायर मुकाबला 1-1 से ड्रा खेला। इसी के साथ स्लोवाकिया अब तक टूर्नामेंट के ग्रुप एच में एकमात्र अपराजित टीम बनी हुई है।
स्लोवाकिया ने विश्व कप क्वालीफायर में स्लोवेनिया के साथ ड्रॉ खेला
स्लोवाकिया ने विश्व कप क्वालीफायर में स्लोवेनिया के साथ ड्रॉ खेलाSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

ब्रैटिस्लावा। स्लोवाकिया ने यहां स्लोवेनिया के खिलाफ 2022 फीफा विश्व कप के लिए यूरोपीय क्वालीफायर मुकाबला 1-1 से ड्रा खेला। इसी के साथ स्लोवाकिया अब तक टूर्नामेंट के ग्रुप एच में एकमात्र अपराजित टीम बनी हुई है। मुकाबले के शुरुआती 30 मिनट में बराबरी का खेल रहा। इस दौरान गोल का कोई मौका नहीं बना, हालांकि इसके ठीक बाद रॉबर्ट बोजेनिक ने व्लादिमीर वीस के शॉट को हेडर के जरिए गोलपोस्ट में भेजकर स्लोवेनिया को 1-0 से बढ़त दिलाई। इसके ठीक छह मिनट बाद स्लोवाकिया के पास स्कोर बराबर करने का मौका आया, लेकिन इवान श्रांज गोलपोस्ट के बिल्कुल नजदीक होनेे के बावजूद गोल नहीं दाग पाए।

लय बरकरार रखते हुए स्लोवाकिया ने लगातार अटैक किया और 42वें मिनट में गोल दाग कर 1-1 से स्कोर बराबर कर दिया। पीटर स्टोजानोविक ऑफ साइड से स्लोवेनिया के डिफेंस में सेंध लगाने और गोल दागने में कामयाब रहे। दुसान कुसियाक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के कारण स्टोजानोविक को मैच से कुछ घंटों पहले ही टीम में शामिल किया गया था। इस बीच दूसरे हाफ के चौथे मिनट में स्लोवाकिया के पास फिर से गोल करने का मौका आया, लेकिन बदकिस्मती से कोने पर खड़े जुराज कुक्का का हेडर क्रॉसबार से उछलकर बाहर चला गया।

मेहमान स्लोवेनिया के पास भी मैच जीतने के कई मौके आए, लेकिन डिफेंडर मिलान स्क्रिनियार का हेडर गोलपोस्ट के ऊपर चला गया। उल्लेखनीय है कि दूसरे स्थान पर काबिज रूस के खिलाफ ड्रॉ चोलने के बाद क्रोएशिया ग्रुप एच में शीर्ष पर बना हुआ है। दोनों टीमों ने पहले चार मैचों में सात-सात अंक बटोरे हैं, जबकि स्लोवाकिया छह अंकों के साथ तीसरे और स्लोवेनिया चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। माल्टा और साइप्रस के भी चार-चार अंक हैं। माल्टा ने बुधवार को साइप्रस को 3-0 से हराया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com