गाले। कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) (नाबाद 132) के शानदार शतक से श्रीलंका (Sri Lanka) ने वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के पहले दिन रविवार को 88 ओवर में तीन विकेट पर 267 रन का मजबूत स्कोर बना लिया। दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ने अपने करियर में 73वें टेस्ट में अपना 13वां शतक बनाया। दिन की समाप्ति तक वह 265 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 132 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ने पथुन निसंका (56) के साथ ओपनिंग साझेदारी में 139 रन जोड़े। उन्होंने धनंजय डिसिल्वा (नाबाद 56) के साथ चौथे विकेट की अविजित साझेदारी में 97 रन जोड़ दिए हैं।
निसंका ने 140 गेंदों पर अपने अर्धशतक में सात चौके लगाए। डिसिल्वा ने 77 गेंदों पर नाबाद 56 रन में पांच चौके लगाए। ओशादा फर्नांडो और एंजेलो मैथ्यूज ने तीन तीन रन बनाए और रोस्टन चेज का शिकार बने। श्रीलंका (Sri Lanka) की पारी के 24 वें ओवर में दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne) ने चेज की शार्ट बॉल को पुल किया लेकिन गेंद शार्ट लेग पर खड़े पदार्पण टेस्ट खेल रहे जेरेमी सोलोजानो के हेलमेट के आगे लगी ग्रिल से जा टकराई। हेलमेट का अगला हिस्सा निकल गया और सोलोजानो जमीन पर गिर गए। उन्हें फिर स्ट्रेचर में मैदान से बाहर ले जाकर एम्बुलेंस से स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।