सिन्हा ने किया गुलमर्ग में चौथे खेलो इंडिया गेम्स के स्नो स्पोर्ट्स कार्यक्रम का उद्घाटन

केन्द्रीय शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को विश्व प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में चौथे खेलो इंडिया गेम्स के स्नो स्पोर्ट्स कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
सिन्हा ने किया गुलमर्ग में चौथे खेलो इंडिया गेम्स के स्नो स्पोर्ट्स कार्यक्रम का उद्घाटन
सिन्हा ने किया गुलमर्ग में चौथे खेलो इंडिया गेम्स के स्नो स्पोर्ट्स कार्यक्रम का उद्घाटनSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

हाइलाइट्स :

  • खेलो इंडिया गेम्स के स्नो स्पोर्ट्स कार्यक्रम।

  • उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने स्पोर्ट्स कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

  • चौथे खेलो इंडिया अगले 4 दिनों में, स्की ढलान पर कड़ी मेहनत, कौशल, समर्पण और खेल उत्कृष्टता का सम्मान करेंगे।

  • केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने एथलीटों को शुभकामनाएं दीं।

गुलमर्ग। केन्द्रीय शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को विश्व प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में चौथे खेलो इंडिया गेम्स के स्नो स्पोर्ट्स कार्यक्रम का उद्घाटन किया। आज यहां इस अवसर पर उपराज्यपाल ने विभिन्न शीतकालीन खेल विधाओं में भाग लेने वाले देश भर आये एथलीटों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह इस आयोजन की तैयारी कर रहे 600 से अधिक एथलीटों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने एथलीटों, टीम अधिकारियों और खेल प्रेमियों को जम्मू कश्मीर के गर्मजोशी भरे आतिथ्य का आनंद लेने, अल्पाइन स्की, नॉर्डिक स्की, बर्फ पर्वतारोहण प्रतियोगिताओं के रोमांच का आनंद लेने और पृथ्वी पर स्वर्ग के अविश्वसनीय दृश्यों और व्यंजनों का आनंद लेने के लिए आमंत्रित किया।

उन्होंने कहा, “चौथे खेलो इंडिया शीतकालीन खेल, अगले 4 दिनों में, स्की ढलान पर कड़ी मेहनत, कौशल, समर्पण और खेल उत्कृष्टता का सम्मान करेंगे और मुझे विश्वास है कि यह सभी टीमों के बीच भाईचारे, शांति और सद्भाव की भावना को नवीनीकृत करेगा।” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में खेलों का एक नया युग सामने आया है। अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे और संबद्ध सुविधाओं पर नए सिरे से जोर देने से खेल क्षेत्र को भारी प्रोत्साहन मिला है। हमारे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों में अपनी प्रतिभा साबित की है। उन्होंने कहा, उनकी उपलब्धियां उभरते एथलीटों को यूटी और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित कर रही हैं।

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने एक वीडियो संदेश के जरिए खेलो इंडिया शीतकालीन खेल आयोजन के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं और भाग लेने वाले एथलीटों को टूर्नामेंट में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान वहां उपस्थित केंद्रीय युवा मामले, खेल और गृह राज्य मंत्री श्री निसिथ प्रमाणिक ने जमीनी स्तर पर खेल के बुनियादी ढांचे को विकसित करने और अन्य राज्यों के लिए भी एक मील का पत्थर स्थापित करने के लिए उपराज्यपाल के नेतृत्व वाले प्रशासन की सराहना की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com