Singapore Open : सिन्धू, प्रणय दूसरे दौर में, श्रीकांत बाहर
कलांग। भारत की शीर्ष शटलर पीवी सिन्धू (PV Sindhu) और एचएस प्रणय (HS Prannoy) ने बुधवार को यहां पहले राउंड में जीत हासिल कर सिंगापुर ओपन (Singapore Open) के दूसरे राउंड में जगह बनायी है। पीवी सिन्धू (PV Sindhu) ने बेल्जियम की लियान टैन को 29 मिनट में 21-15, 21-11 से हराया, जबकि एचएस प्रणय (HS Prannoy) ने थाईलैंड के सिथिकोम थम्मासिन को 21-13, 21-16 से सीधे गेमों में मात दी।
विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत को हालांकि शुरुआती दौर में हमवतन मिथुन मंजुनाथ से 17-21, 21-15, 18-21 से करारी हार का सामना करना पड़ा। दूसरी ओर, विश्व में 66वें स्थान की खिलाड़ी अश्मिता चालिहा ने 12वें नंबर की शटलर बुसानन ओंगबामरुंगफान पर 21-16, 21-11 से दमदार जीत दर्ज की। यह मिथुन और चालिहा के करियर की पहली टॉप-15 जीत थी।
लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल (Saina Nehwal) ने भी हमवतन मालविका बंसोड़ के खिलाफ 21-18, 21-14 से जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की। उल्लेखनीय है कि 20 वर्षीय मालविका बंसोड़ ने इस साल जनवरी में इंडिया ओपन के दूसरे दौर में अपनी आदर्श सायना नेहवाल (Saina Nehwal) को हराया था। इसी बीच, परुपल्ली कश्यप इंडोनेशिया के पांचवी सीड जोनाथन क्रिस्टी से 14-21, 15-21 से हारने के बाद प्रतियोगिता से बाहर हो गये।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।