सफलता की राह पर आगे बढ़ने को तैयार सिंधु
नई दिल्ली। टखने की चोट के कारण करीब पांच महीने तक कोर्ट से दूर रहने वाली शीर्ष भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने कहा है कि उनकी चोट अब पूरी तरह से ठीक हो गयी है और वह इस साल सफलता की राह पर आगे बढ़ने के लिये तैयार हैं। दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट सिंधु ने विश्व बैडमिंटन संघ (बीडब्ल्यूएफ) के साथ बातचीत में कहा, मैं अब शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह ठीक हूं। चोटें लगती रहती हैं लेकिन अपने शरीर को स्वस्थ रखना और मजबूती के साथ वापसी करना जरूरी है। मैं आत्मविश्वास, सकारात्मकता से भरी हुई हूं और अपनी गलतियों से सीख रही हूं।
गौरतलब है कि अगस्त 2022 में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने के बाद सिंधु चोट के कारण खेल से दूर हो गयी थीं। टखने में हुए फ्रैक्चर से उभरने के बाद उन्होंने जनवरी में मलेशिया ओपन में वापसी की, हालांकि वहां उन्हें पहले ही दौर में हार का स्वाद चखना पड़ा। मलेशिया के बाद सिंधु को घरेलू टूर्नामेंट इंडिया ओपन में भी पहले ही चरण में हार मिली, हालांकि वह इस दौरान अपने प्रदर्शन से संतुष्ट थीं। पिछले साल सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल, स्विस ओपन और सिंगापुर ओपन सहित तीन खिताब जीतने वाली सिंधु को उम्मीद है कि वह इस साल भी अपना प्रदर्शन दोहरा सकेंगी।उन्होंने कहा, उम्मीद है (मैं अपना प्रदर्शन दोहरा सकूंगी)।
आपको 100 प्रतिशत प्रदर्शन की जरूरत भी है लेकिन मैं अब पूरी तरह उबर चुकी हूं। पुरानी जैसी लय हासिल करने में और टूर्नामेंट खेलने में समय लगता है। मैं सही रास्ते पर हूं। सिंधु मंगलवार से दुबई में शुरू होने वाली बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैंपियनशिप में लक्ष्य सेन और एचएस प्रणय जैसी प्रतिभाओं के साथ भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। भारत 2017 में इस टूर्नामेंट के पहले संस्कण में क्वार्टरफाइनल से आगे नहीं बढ़ सका था, जबकि 2019 में उसे ग्रुप स्टेज में ही बाहर होना पड़ा था। इस साल भारत को मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), मलेशिया और कजाकस्तान के साथ ग्रुप-बी में रखा गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।