French Open 2023 Badminton : सिंधु फ्रेंच ओपन की महिला एकल स्पर्धा के अगले राउंड में पहुंची
हाइलाइट्स :
फ्रेंच ओपन 2023।
पीवी सिंधु ने फ्रेंच ओपन 2023 में ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग को हराया।
लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत बुधवार को पुरुष एकल में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।
रेनेस। भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने मंगलवार को फ्रेंच ओपन 2023 महिला एकल स्पर्धा के पहले दौर के मुकाबले में इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। आज फ्रांस रेनेस के ग्लेज़ एरिना में खेले गये मुकाबले में पीवी सिंधु इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग से पहला गेम हार गईं, लेकिन उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 69 मिनट तक चले मुकाबले को 12-21, 21-18, 21-15 से जीत लिया।
पीवी सिंधु पहले गेम की शुरुआत में ही 7-2 से पिछड़ने के बाद बैकफुट पर आ गईं। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और पूर्व विश्व चैंपियन ने वापसी करते हुए स्कोर 13-11 कर लिया। लेकिन इसके बाद लगातार प्वाइंट्स हासिल करते हुए ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग ने पहला गेम अपने नाम कर लिया।
दूसरे गेम में भी पीवी सिंधु 4-1 से पिछड़ गईं। इसके बाद वह 4-4 से बराबरी करने में सफल रहीं और फिर गेम के बीच में चार अंकों की बढ़त बना ली। पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग ने स्कोर 15-ऑल पर बराबर कर दिया और 18-16 तक स्कोर पहुंचाते हुए मैच जीतने के लिए आगे बढ़ीं। हालांकि, पीवी सिंधु ने मजबूत डिफेंस के साथ अपनी प्रतिद्वंद्वी ग्रेगोरिया मारिस्का तुनजुंग को गलतियां करने के लिए मजबूर कर दिया और दूसरे गेम को जीतते हुए मैच को निर्णायक गेम तक पहुंचा दिया।
तीसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच लंबी रैलियां देखने को मिली। पीवी सिंधु ने इस गेम में अपनी पकड़ बनाए रखी और 69 मिनट तक चले मैच को अपने नाम कर लिया। पीवी सिंधु रेनेस में महिला एकल स्पर्धा में प्रतिस्पर्धा करने वाली एकमात्र भारतीय हैं। इस बीच, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पुरुष युगल स्पर्धा के राउंड ऑफ 16 में जगह बनाई।
दुनिया की नंबर एक जोड़ी ने इस महीने की शुरुआत में हांगझोऊ में एशियन गेम्स 2023 में स्वर्ण पदक जीतने के बाद अपने पहले मैच में लुकास कोरवी और रोनन लाबार की दुनिया की 34वें नंबर की फ्रांसीसी जोड़ी को 21-13, 21-13 से हराया। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों का राउंड ऑफ 16 में तीन बार के विश्व चैंपियन इंडोनेशिया के मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान से सामना होगा।
महिला युगल में भारत की एकमात्र चुनौती रुतुपर्णा पांडा-श्वेतापर्णा पांडा पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की यी जिंग ली और जू मिन लुओ से 21-6, 21-16 से हारकर बाहर हो गईं। कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन लक्ष्य सेन और पूर्व विश्व नंबर एक किदांबी श्रीकांत बुधवार को पुरुष एकल में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।