Singapore Open : सिंगापुर ओपन के फाइनल में पहुंचीं सिंधु
Singapore Open : सिंगापुर ओपन के फाइनल में पहुंचीं सिंधुSocial Media

Singapore Open : सिंगापुर ओपन के फाइनल में पहुंचीं सिंधु

भारत की शीर्ष शटलर और 2019 विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु ने शनिवार को जापान की साएना कावाकामी को हराकर सिंगापुर ओपन के फाइनल में जगह बना ली है।
Published on

कलांग (सिंगापुर)। भारत की शीर्ष शटलर और 2019 विश्व चैम्पियन पीवी सिंधु ने शनिवार को जापान की साएना कावाकामी को हराकर सिंगापुर ओपन के फाइनल में जगह बना ली हैं। सिंधु ने कावाकामी को सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में 21-15, 21-7 से मात दी। पूर्व ओलंपिक पदक विजेता का सामना फाइनल में जापान की आया ओहोरी और चीन की वांगजी यी में से किसी एक से होगा।

यह सिंधु का इस सीजन का तीसरा फाइनल होगा। इससे पहले वह जनवरी और मार्च में क्रमश: सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय और स्विस ओपन सुपर 300 खिताब जीत चुकी हैं। सिंधु ने मैच की शुरुआत आक्रामक रवैये के साथ की और अपने स्मैश एवं ड्रॉप शॉट्स को सही ठिकाने पर गिराते हुए 7-2 की बढ़त हासिल कर ली। दूसरी ओर कावाकामी ने मुकाबले में वापसी करते हुए गेम को 11-11 पर पहुंचा दिया। मैच जापानी खिलाड़ी की ओर झुकता जा रहा था, लेकिन सिंधु ने अंतिम छह में से पांच पॉइंट हासिल कर पहला गेम अपने नाम किया।

दूसरे गेम में अपना वर्चस्व जमाते हुए सिंधु ने ब्रेक तक 11-4 की विशाल बढ़त ले ली। पाला बदलने के बाद कावाकामी ने कुछ अच्छे शॉट खेले, लेकिन लयबद्ध सिंधु ने यह गेम आसानी के साथ 21-7 से जीतकर फाइनल में कदम रखा। साइना नेहवाल के क्वार्टरफाइनल में हारने के बाद सिंधु सिंगापुर ओपन में अंतिम भारतीय खिलाड़ी बची हैं। पुरुष एकल में एचएच प्रणय और पुरुष युगल में एमआर अर्जुन एवं ध्रुव कपिला की जोड़ी भी शीर्ष आठ में हारकर बाहर हो चुकी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com