बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप 2024
बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप 2024Social Media

सिंधु, प्रणॉय बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में करेंगे भारतीय टीम का नेतृत्व

पीवी सिंधु और एचएस प्रणॉय 13 से 19 फरवरी तक मलेशिया के शाह आलम में होने वाली बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप 2024 में एक मजबूत भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे।
Published on

हाइलाइट्स :

  • बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप 2024।

  • बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप 2024, 13 फरवरी से 19 फरवरी तक चलेगा।

  • पीवी सिंधु और एचएस प्रणॉय बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप 2024 में एक मजबूत भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे।

नई दिल्ली। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और विश्व के नंबर आठवें नंबर के बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणॉय 13 से 19 फरवरी तक मलेशिया के शाह आलम में होने वाली बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप 2024 में एक मजबूत भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे। घुटने की चोट के कारण चार महीने तक कोर्ट से बाहर रहने के बाद इस चैंपियनशिप में पीवी सिंधु की बैडमिंटन टीम में वापसी हुई है। 16 वर्षीय अनमोल खरब सीनियर महिला एकल राष्ट्रीय चैंपियन हैं, वह बैडमिंटन एशिया जूनियर चैंपियनशिप पदक विजेता तन्वी शर्मा और अश्मिता चालिहा के साथ महिला एकल वर्ग में अन्य भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी है।

महिला युगल वर्ग में त्रिशा जॉली-गायत्री गोपीचंद प्रतिस्पर्धा करेंगी। बाकी दो जोड़ियों में गुवाहाटी मास्टर्स 2023 चैंपियन अश्विनी पोनप्पा-तनिषा क्रास्टो के साथ-साथ मौजूदा सीनियर नेशनल चैंपियन प्रिया देवी कोन्जेंगबाम-श्रुति मिश्रा शामिल हैं। वहीं एचएस प्रणॉय पुरुष टीम का नेतृत्व करेंगे। कॉमनवेल्थ गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन, पूर्व विश्व नंबर 1 किदांबी श्रीकांत और हाल ही में सीनियर नेशनल चैंपियन बने चिराग सेन टीम में अन्य पुरुष एकल खिलाड़ी हैं। सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी पुरुष युगल की जिम्मेदारी संभालेंगे। पूर्व विश्व नंबर 1 जोड़ी को सीनियर राष्ट्रीय चैंपियन जोड़ी सूरज गोला-पृथ्वी रॉय और ध्रुव कपिला-एमआर अर्जुन का साथ मिलेगा।

बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के लिए पुरुष टीम : एचएस प्रणॉय, लक्ष्य सेन, किदांबी श्रीकांत, चिराग सेन, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, ध्रुव कपिला, एमआर अर्जुन, सूरज गोला और पृथ्वी रॉय।

महिला टीम : पीवी सिंधु, अनमोल खरब, तन्वी शर्मा, अश्मिता चालिहा, त्रिशा जॉली, गायत्री गोपीचंद, अश्विनी पोनप्पा, तनीषा क्रास्टो, प्रिया देवी कोन्जेंगबम और श्रुति मिश्रा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com